दुर्ग: मकान को लेकर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने एसटीएफ के जवान गोवर्धन मीणा को गिरफ्तार किया है. आरोपी जवान पर 20 लाख के मकान के 50 हजार रुपए देकर जबरन हड़प लेने का आरोप है. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जवान को नारायणपुर से गिरफ्तार किया है.
इस मामले की शिकायत प्रार्थी ने कोतवाली पुलिस में की. शिकायत मिलने के बाद से पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी एसटीएफ के जवान गोवर्धन मीणा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे नारायणपुर से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में जवान की पत्नी को बेकसूर मानते हुए कोर्ट ने बरी कर दिया है.
ये था पूरा मामला
नयापारा क्षेत्र में एसटीएफ बघेरा के जवान गोवर्धन मीणा और उसकी पत्नी ने एक मकान का 20 लाख में सौदा किया था. सौदा पक्का करते हुए मीणा दंपति ने प्रार्थी को 50 हजार रुपए बयाना दिया था और बाकी की रकम एलआईसी से फायनेंस कराकर देने की बात की थी. आरोपी की बातों में आकर प्रार्थी ने मकान आरोपी के नाम रजिस्ट्री करा दी. रजिस्ट्री के बाद मकान पर आरोपी ने कब्जा कर लिया. इस दौरान सौदे की रकम प्रार्थी से ही दंपति ने अपने खाते में जमा कराई और उस रकम को प्रार्थी को वापस लौटाकर भुगतान करने की बात कही. जब प्रार्थी ने रकम के भुगतान करने की बात कही तो आरोपी दंपति ने प्रार्थी को धमकाना शुरू कर दिया.