दुर्गः बदलते मौसम के चलते जंगली जानवर इधर-उधर अपना आशियाना खोजने लगते हैं. उसी खोज में कोई जीव किसी के घर को अपना घर समझ लेते हैं. भिलाई के कैलाश नगर क्षेत्र में दूल्हे की बारात जाने की तैयारी हो रही थी. बारात घर से बाहर निकल रही थी, तभी एक सांप घर के अंदर जाता हुआ दिखा. सांप को देखते ही दूल्हा और उसके रिश्तेदार घबरा गए.
सांप को देखते ही लोग भागने लगे. इसके बाद नोवा नेचर की टीम को बुलाया गया. जिसने कड़ी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू किया. नोवा नेचर के सदस्यों ने उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया है.
भिलाई के एक मकान से मिला विश्व का सबसे तीसरा जहरीला सांप, एक घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ में आया
शादी के घर में निकला सांप
नोवा नेचर के सदस्य अजय चौधरी ने बताया कि शादी घर से रेस्क्यू कर एक सांप को पकड़ गया है. बदलते मौसम की वजह से सांप घरों में घुस आते हैं और अभी कुछ दिनों से बेमौसम बारिश होने से सांप निकल रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी सांप ठंडे खून के होते हैं. इसी कारण से सांप न तो गर्मी और न ही ठंडा बर्दाश्त होती है.