दुर्ग: लॉकडाउन के दौरान सरकारी शराब दुकानें बंद हैं. इसका फायदा उठाते हुए शहर में शराब की कालाबाजारी करने वाले लोग एक्टिव हो गए हैं. भिलाई स्मृति नगर पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी विवेक प्रताप सिंह के पास से एक पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि, राजा गार्डन तालाब के पास एक शख्स अवैध शराब के साथ मौजूद है, जिसके बाद पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को गिरफ्तार किया. चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि, आरोपी शराब को रायपुर के टाटीबंध के आस-पास से लेकर आया है. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है आरोपी रायपुर से शराब लाकर उसे 4 गुने दाम पर दुर्ग-भिलाई में खपाता था.