दुर्ग: भिलाई जय हनुमान सेवा वाहिनी भव्य कांवड़ यात्रा निकालेगी. 1 अगस्त सोमवार को सुबह 6 बजे शिवनाथ नदी से बाबा भोले नाथ के हजारों भक्त एक साथ कांवड़ यात्रा निकालेंगे. इसकी तैयारी जोरों से चल रही है. शहर की कई महिला समूह कावड़ यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों के लिए कांवड़ बना रहीं (Women will join Kanwar Yatra in Bhilai) हैं. बांस के पतले-पतले डंडे में रेशम की रंगबिरंगी डोरी से कांवड़ को ये महिलाएं तैयार कर रही है. इस विषय में स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि बताया कि उनकी टीम की महिलाएं कांवड़ बनाने में लगी हुई (Self help group women engaged in decorating kanwar in Bhilai) है.
यात्रा को लेकर उत्साह: बता दें कि पहली बार है जब भिलाई में हर वार्ड से महिलाएं कांवड़ यात्रा में शामिल होंगी. इस कांवड़ यात्रा में करीब 400 से अधिक महिलाओं के शामिल होने की चर्चा है. महिलाएं भी कावड़ यात्रा की अपनी तैयारी अपने स्तर पर कर रही है. वे खुद के लिए कावड़ बना रही है और अन्य भक्तों को भी कांवड़ तैयार करके दे रही है. पुरुषों के साथ ही महिलाएं भी कदम से कदम मिलाकर कांवड़ लेकर शिवधाम जाएंगी.
यह भी पढ़ें: दुर्ग में होगा भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन
देव बलौदा मंदिर पहुंचेंगे श्रद्धालु: इस विषय में सेवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन पूर्ण रूप से धार्मिक आयोजन है. इस आयोजन में सभी धर्म, जाति, समुदाय, राजनीतिक पार्टी से लोग शामिल होंगे. आपसी भाईचारा, एकता, प्रेम का संदेश देने वाला यह कावड़ यात्रा होगा. यात्रा की शुरूआत शिवनाथ नदी स्थिति शंकर भगवान की पूजा-अर्चना करने के बाद की जाएगी. शिवनाथ से कावड़ में जल भरकर भक्त पैदल हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए देव बलौदा मंदिर पहुंचेंगे. शिवभक्त देव बलौदा के पुरातात्विक शिव मंदिर में वर्षो पुराने शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे.