ETV Bharat / state

दुर्ग के थनौद में बनेगा साइंस पार्क, वैज्ञानिकों ने किया दौरा - वैज्ञानिक आर सुब्रमण्यम

दुर्ग के थनौद गांव में साइंस पार्क बनने जा रहा है. साइंस पार्क के बनने से यहां के छात्रों को ज्ञान-विज्ञान से जोड़ने और क्षेत्र को बौद्धिक तौर पर संपन्न करने में मदद मिलेगी. हैदराबाद के वैज्ञानिकों ने थनौद गांव का दौरा किया है.

scientists-visit-to-build-science-park-in-thanaud-village-of-durg
दुर्ग के थनौद में बनेगा साइंस पार्क
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 4:40 AM IST

दुर्ग: विज्ञान में रुचि और जिज्ञासा रखने वाले बच्चों के लिए अच्छी खबर है. उनके लिए दुर्ग के थनौद गांव में साइंस पार्क बनने जा रहा है. साइंस पार्क के बनने से यहां के छात्रों को ज्ञान-विज्ञान से जोड़ने और क्षेत्र को बौद्धिक तौर पर संपन्न करने में मदद मिलेगी. प्रदेश समन्वयक दीप सारस्वत और लव चक्रधारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखा था. थनौद में साइंस पार्क बनाने की मांग की थी.

Scientists visit to build science park in Thanaud village of durg
दुर्ग के थनौद में बनेगा साइंस पार्क

जोधपुर बायोलॉजिकल पार्क बनेगा हाईटेक, लिविंग डेजर्ट के साथ एमओयू की तैयारी

हैदराबाद के वैज्ञानिकों ने किया दौरा
कांग्रेस नेताओं ने साइंस पार्क की मांग की थी. पार्क के लिए स्वीकृति मिल गई है. इसके बाद अब हैदराबाद के वैज्ञानिकों ने थनौद गांव का दौरा किया. हैदराबाद बिरला साइंस सेंटर के बीएम वैज्ञानिक आर सुब्रमण्यम, परियोजना अधिकारी और डॉक्टर जेके राय थनौद हाई स्कूल परिसर का निरीक्षण किया.

दुर्ग फ्लॉवर शो: रंग-बिरंगे फूलों की खुशबू से महका राजेंद्र पार्क

साइंस पार्क बनने से मिलेगी यह सुविधाएं
साइंस पार्क बनने से क्षेत्र के युवाओं को कई सुविधाएं मिलेंगी. इसमें स्पिन स्पीड, गुरुत्वाकर्षण को चुनौती, गुरुत्वाकर्षण विरोधी शंकु, ब्लैक होल, न्यूटन के नियम का पालन, पेंडुलम पेटर्न, पाइथागोरस प्रमेय जैसे ज्ञानवर्धक चीजों की जानकारी मिलेगी. बच्चों को खेल-खेल में विज्ञान को समझने में आसानी होगी.

दुर्ग: विज्ञान में रुचि और जिज्ञासा रखने वाले बच्चों के लिए अच्छी खबर है. उनके लिए दुर्ग के थनौद गांव में साइंस पार्क बनने जा रहा है. साइंस पार्क के बनने से यहां के छात्रों को ज्ञान-विज्ञान से जोड़ने और क्षेत्र को बौद्धिक तौर पर संपन्न करने में मदद मिलेगी. प्रदेश समन्वयक दीप सारस्वत और लव चक्रधारी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव को पत्र लिखा था. थनौद में साइंस पार्क बनाने की मांग की थी.

Scientists visit to build science park in Thanaud village of durg
दुर्ग के थनौद में बनेगा साइंस पार्क

जोधपुर बायोलॉजिकल पार्क बनेगा हाईटेक, लिविंग डेजर्ट के साथ एमओयू की तैयारी

हैदराबाद के वैज्ञानिकों ने किया दौरा
कांग्रेस नेताओं ने साइंस पार्क की मांग की थी. पार्क के लिए स्वीकृति मिल गई है. इसके बाद अब हैदराबाद के वैज्ञानिकों ने थनौद गांव का दौरा किया. हैदराबाद बिरला साइंस सेंटर के बीएम वैज्ञानिक आर सुब्रमण्यम, परियोजना अधिकारी और डॉक्टर जेके राय थनौद हाई स्कूल परिसर का निरीक्षण किया.

दुर्ग फ्लॉवर शो: रंग-बिरंगे फूलों की खुशबू से महका राजेंद्र पार्क

साइंस पार्क बनने से मिलेगी यह सुविधाएं
साइंस पार्क बनने से क्षेत्र के युवाओं को कई सुविधाएं मिलेंगी. इसमें स्पिन स्पीड, गुरुत्वाकर्षण को चुनौती, गुरुत्वाकर्षण विरोधी शंकु, ब्लैक होल, न्यूटन के नियम का पालन, पेंडुलम पेटर्न, पाइथागोरस प्रमेय जैसे ज्ञानवर्धक चीजों की जानकारी मिलेगी. बच्चों को खेल-खेल में विज्ञान को समझने में आसानी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.