ETV Bharat / state

दुर्ग शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने स्कूली बच्चों ने उठाया बीड़ा - SLRM सेंटर दुर्ग

भिलाई शहर में इन दिनों शहर के अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिबंधित पॉलिथीन और प्लास्टिक को अब निगम के सफाईकर्मियों के साथ-साथ, घूम-घूमकर इकट्ठा करने का बीड़ा हेमंत क्लीनअप मिशन के युवाओं ने भी उठाया है.

पॉलिथीन और प्लास्टिक जमा करते बच्चे
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 2:03 PM IST

दुर्ग: पूरे देश को जहां प्लास्टिक मुक्त करने अलग-अलग सरकारी संस्थाओं द्वारा मुहिम चलाई जा रही है. वहीं शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने युवाओं ने बीड़ा उठाया है.

दुर्ग शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने स्कूली बच्चों ने उठाया बीड़ा

भिलाई शहर में इन दिनों शहर के अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिबंधित पॉलिथीन और प्लास्टिक को अब निगम के सफाईकर्मियों के साथ-साथ, घूम-घूमकर इकट्ठा करने का बीड़ा हेमंत क्लीनअप मिशन के युवाओं ने भी उठाया है.

रोज सुबह करते हैं 15 से 20 किलो प्लास्टिक इकट्ठा
मिशन की शुरुआत चार युवाओं से हुई थी, जिसके बाद धीरे-धीरे इस संगठन से 15 से 20 स्कूली बच्चे भी जुड़ गए हैं. ये बच्चे रोज सुबह पांच बजे से बोरी लेकर प्लास्टिक इकट्ठा करने निकल जाते हैं और रोजाना लगभग 15 से 20 किलो प्लास्टिक एकत्र करते हैं.

शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने स्कूली बच्चों ने उठाया बीड़ा
शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने स्कूली बच्चों ने उठाया बीड़ा

कचरों को भेजा जाता है SLRM सेंटर
कचरे को इकट्ठा करने के बाद उसे SLRM सेंटर भेजा जाता है. इसके बाद SLRM सेंटर से गीले कचरे का उपयोग खाद बनाने के लिए और सूखे कचरे को उनके वस्तु के आधार पर अलग किया जाता है. वहीं नगर निगम भिलाई क्षेत्र में हर दिन 100 किलो प्लास्टिक इकट्ठा किया जाता है.

बच्चों के प्रयास को नगर निगम कर रहा प्रोत्साहित
मिशन से जुड़े बच्चों ने बताया कि, 'शिक्षकों का दिया गया ज्ञान और विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से हमें प्रेरणा मिली है कि प्लास्टिक और पॉलिथीन हमारे शहर के लिए कितना घातक है, इसलिए अब हमने यह ठाना है कि प्रतिबंधित प्लास्टिक और पॉलिथीन को हम हर दिन एकत्रित करने का कार्य करेंगे.' बच्चों के इस प्रयास को नगर निगम भी प्रोत्साहित कर रहा है.

पढ़ें- सामाजिक सरोकार के भावना से बनाई गई नेकी की दीवार

बच्चों को उपलब्ध कराए गए दस्तानें और मास्क
टीम ने आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी से मुलाकात की. आयुक्त ने प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा को निर्देशित किया कि इन युवाओं द्वारा किए जा रहे प्रशंसनीय कार्य के लिए निगम की तरफ से हर संभव मदद की जाए, जिसके बाद टीम को दस्तानें और मास्क दिए गए हैं.

दुर्ग: पूरे देश को जहां प्लास्टिक मुक्त करने अलग-अलग सरकारी संस्थाओं द्वारा मुहिम चलाई जा रही है. वहीं शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने युवाओं ने बीड़ा उठाया है.

दुर्ग शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने स्कूली बच्चों ने उठाया बीड़ा

भिलाई शहर में इन दिनों शहर के अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिबंधित पॉलिथीन और प्लास्टिक को अब निगम के सफाईकर्मियों के साथ-साथ, घूम-घूमकर इकट्ठा करने का बीड़ा हेमंत क्लीनअप मिशन के युवाओं ने भी उठाया है.

रोज सुबह करते हैं 15 से 20 किलो प्लास्टिक इकट्ठा
मिशन की शुरुआत चार युवाओं से हुई थी, जिसके बाद धीरे-धीरे इस संगठन से 15 से 20 स्कूली बच्चे भी जुड़ गए हैं. ये बच्चे रोज सुबह पांच बजे से बोरी लेकर प्लास्टिक इकट्ठा करने निकल जाते हैं और रोजाना लगभग 15 से 20 किलो प्लास्टिक एकत्र करते हैं.

शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने स्कूली बच्चों ने उठाया बीड़ा
शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने स्कूली बच्चों ने उठाया बीड़ा

कचरों को भेजा जाता है SLRM सेंटर
कचरे को इकट्ठा करने के बाद उसे SLRM सेंटर भेजा जाता है. इसके बाद SLRM सेंटर से गीले कचरे का उपयोग खाद बनाने के लिए और सूखे कचरे को उनके वस्तु के आधार पर अलग किया जाता है. वहीं नगर निगम भिलाई क्षेत्र में हर दिन 100 किलो प्लास्टिक इकट्ठा किया जाता है.

बच्चों के प्रयास को नगर निगम कर रहा प्रोत्साहित
मिशन से जुड़े बच्चों ने बताया कि, 'शिक्षकों का दिया गया ज्ञान और विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से हमें प्रेरणा मिली है कि प्लास्टिक और पॉलिथीन हमारे शहर के लिए कितना घातक है, इसलिए अब हमने यह ठाना है कि प्रतिबंधित प्लास्टिक और पॉलिथीन को हम हर दिन एकत्रित करने का कार्य करेंगे.' बच्चों के इस प्रयास को नगर निगम भी प्रोत्साहित कर रहा है.

पढ़ें- सामाजिक सरोकार के भावना से बनाई गई नेकी की दीवार

बच्चों को उपलब्ध कराए गए दस्तानें और मास्क
टीम ने आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी से मुलाकात की. आयुक्त ने प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा को निर्देशित किया कि इन युवाओं द्वारा किए जा रहे प्रशंसनीय कार्य के लिए निगम की तरफ से हर संभव मदद की जाए, जिसके बाद टीम को दस्तानें और मास्क दिए गए हैं.

Intro:पूरे देश को जहां प्लास्टिक मुक्त करने अलग अलग सरकारी संस्थाओं द्वारा मुहिम चलाई जा रही है। वही भिलाई में शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने बच्चो ने ही मिलकर शहर को साफ करने का बीड़ा उठाया है।Body:प्लास्टिक पर्यावरण के लिए हानिकारक है। आने वाले दिनों में इसका दुष्परिणाम भी हमे देखने को मिलेगा। पानी, सीवरेज और भूमि उर्वरा को नुकसान पहुंचाने वाले प्लास्टिक को नष्ट करना एक बड़ी समस्या है। लेकिन भिलाई शहर में इन दिनों शहर के अलग अलग सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिबंधित पॉलिथीन प्लास्टिक को घूम-घूम कर एकत्रित करने का बीड़ा अब निगम के सफाई कर्मियों के साथ-साथ हेमंत क्लीनअप मिशन के युवाओं ने भी उठा लिया है। हेमंत क्लीनअप मिशन के युवा जिसकी शुरुआत 4 बच्चो से हुई। लेकिन आज 15 से 20 बच्चे इस मिशन में जुड चुके हैं। ये बच्चे रोज अलसुबह पांच बजे से पॉलीथिन बीनने वाले गरीब बच्चों की तरह बोरी लेकर निकल पड़ते है। और 15 से 20 किलो प्लास्टिक इकठ्ठा करते है।भिलाई को प्लास्टिक मुक्त करने ये मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चे रोज कचरे की सफाई कर कचरा एसएलआरएम सेंटर में भेजा जाता है। जिसके बाद एसएलआरएम सेंटर के माध्यम से गीले कचरे का उपयोग खाद बनाने के लिए तथा सूखे कचरे को उनके वस्तु के आधार पर अलग किया जाता है। नगर निगम भिलाई द्वारा क्षेत्र में हर दिन 100 किलो प्लास्टिक एकत्र किया जाता है। सभी बच्चों ने बताया कि शिक्षकों द्वारा दिया गया ज्ञान तथा विभिन्न सोशल मीडिया के माध्यम से हमें प्रेरणा मिली है। कि प्लास्टिक एवं पॉलीथिन हमारे शहर के लिए कितना घातक है। इसलिए अब हमने यह ठाना है। कि प्रतिबंधित प्लास्टिक/पॉलिथीन को हम प्रत्येक दिन एकत्रित करने का कार्य करेंगे।
Conclusion:बच्चो के इस प्रयास को निगम भी अब प्रोत्साहित कर रही है। टीम ने आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी से मुलाकात की। आयुक्त ने प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा को निर्देशित किया कि इन युवाओं के द्वारा किए जा रहे प्रशंसनीय कार्य के लिए निगम की ओर से हर संभव मदद करने के निर्देश दिए वहीं बच्चो को दस्ताने और मास्क उपलब्ध कराए गए।

बाईट 1_ देवेन्द्र वर्मा,स्कुली छात्र,सदस्य ,क्लीनअप मिशन (ब्लैक शर्ट में)

बाईट2_ विकास ,सदस्य ,हेमंत क्लीनअप मिशन(सफेद शर्ट में)

बाईट3_जावेद खान,स्वास्थ्य अधिकारी,ननि,भिलाई(आसमानी शर्ट में)

कोमेन्द्र सोनकर,दुर्ग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.