दुर्ग: दुर्ग में ऑनलाइन सट्टा का कारोबार करने वाले 4 सटोरिए को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी किराए के मकान में ऑनलाइन सट्टा ऐप रेड्डी अन्ना चलाते थे. पुलिस ने चारों के पास से बैंक खातों के माध्यम से ऑनलाइन सट्टे में इस्तेमाल किए पैसे, 4 लैपटॉप, 4 मोबाइल कर लिया. साथ ही कई बैंकों के पासबुक, चेकबुक, एटीएम के साथ ही सट्टा का लेखा जोखा भी पुलिस ने जब्त किया है.
दीपक नेपाली गैंग के सभी आरोपी: दरअसल, ये पूरा मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है. यहां ऑनलाइन सट्टा का कारोबार चलाने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ऑनलाइन सट्टा ऐप रेड्डी अन्ना के माध्यम से सट्टा कारोबार चला रहे थे. ये सभी दीपक नेपाली गैंग के हैं, जो कि कई युवाओं को नौकरी के नाम पर सट्टे का कारोबार कराता है. ये सभी सुपेला के शिवप्रसाद होटल के पीछे होटल टाइम स्क्वायर में रूम किराए में लेकर कारोबार चला रहे थे. मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.
इस पैनल का मुखिया दीपक नेपाली है. ये अपने गुर्गों से ऑनलाइन सट्टा का संचालन करवा रहा था. पुलिस ने आरोपियो के पास से 4 लैपटॉप, 4 मोबाइल सहित कई दस्तावेज और बैक के पासबुक जब्त किए हैं. मामले में आगे की जांच जारी है.- दुर्गेश शर्मा, सुपेला टीआई
आरोपियों के पास से सामान जब्त: गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 लैपटॉप, 4 फोन, कई बैंकों के एटीएम कार्ज, चेकबुक, पासबुक के साथ ही लाखों के लेखा-जोखा का दस्तावेज बरामद किया. ये सभी किंग दीपक नेपाली गैंग के हैं. दीपक नेपाली भिलाई के अलावा अन्य जिले के युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन सट्टे के कारोबार में शामिल किया है.