दुर्ग: हथखोज भिलाई तीन स्थित इंडस्ट्रियल एरिया के सार्थक मेटल लिमिटेड और रौतास केमिकल्स गोडाउन में बुधवार तड़के अचानक आग लग गई. आग लगने से गोडाउन में रखे हुए लाखों रूपये के केमिकल जलकर राख हो गए. आग लगते ही घटनास्थल पर नगर सेना के 6 फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाकर तीन घण्टे की कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया.
डिजिटल सिग्नेचर और नामांतरण के लिए पैसे की मांग, दो पटवारी हुए निलंबित
आग इतनी भयानक थी कि उसको बुझाने के लिए दुर्ग नगर निगम से भी फायर ब्रिगेड बुलाना पड़ा. सबसे पहले इंडस्ट्रियल एरिया के सार्थक मेटल लिमिटेड में आग लगी. मेटल कम्पनी में आग लगने के बाद धीरे-धीरे रौतास केमिकल्स को आग ने अपने चपेट में ले लिया. रौतास केमिकल्स में भी आग लग गई. आग लगने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. समय रहते दमकल की टीम ने घटनास्थल पर पंहुच कर आग को बुझाया. दमखल की टीम के सही समय पर पहुंचने से बाकी फैक्ट्रियां आग की चपेट में आने से बच गई. इस मामले की जांच में भिलाई-3 पुलिस जुटी हुई है. फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है.