दुर्ग: बीजेपी की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय ने बुधवार को दुर्ग नगर निगम के 60 वार्डों में बीजेपी प्रत्याशियों के साथ रोड शो किया. इस दौरान सरोज ने लोगों से बीजेपी प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की. रोड शो के दौरान उन्होंने NRC (National Register of Citizens) को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला. इसके अलावा उन्होंने टिकट न मिलने से नाराज बागियों को भी पार्टी के साथ खड़े रहने की हिदायत दी है.
दुर्ग नगर निगम में 2 दशकों से महापौर पद पर बीजेपी का कब्जा है. रोड शो के दौरान सरोज ने कहा कि बीजेपी ने इन 20 सालों में शहर का विकास किया है. वहीं NRC के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि तमाम राजनीतिक पार्टियां NRC को लेकर बीजेपी का विरोध कर रही है, लेकिन बीजेपी ने जो फैसला लिया है वो बहुत सोच समझकर लिया है.
सभी राज्यों में लागू होगा NRC
NRC को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया था कि छत्तीसगढ़ में NRC लागू नहीं होगा. इस पर सरोज का कहना है कि देश संघीय व्यवस्था से चलता है. राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद कानून का पालन करना सारे राज्यों की बाध्यता है.