दुर्ग: 21 दिसंबर को नगरीय निकाय चुनाव संपन्न होना है और आखिरी समय में कोई भी पार्टी अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. बुधवार को बीजेपी की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय दुर्ग नगर निगम के 60 वार्डों में अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगने सड़को पर उतर आई. जिले में महामंत्री ने भव्य रोड शो किया. वहीं दुर्ग नगर निगम में दो दशकों से महापौर पद पर बीजोपी का कब्जा है.
सरोज पांडेय ने कहा कि बीजेपी ने इन 20 सालों में शहर का विकास किया है. उसी को देखकर जनता एक बार फिर से बीजेपी का महापौर बनाएगी. वहीं राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के प्रत्याशियों की जीत से घबराकर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को वोट मांगने सड़को पर उतरना पड़ गया है.
सरकार पर साधा निशाना
सरकार के एक साल के काम काज पर सरोज पांडेय ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा. और कहा कि मुख्यमंत्री को अपने घोषणा पत्र को वापस पलटकर कर देखना चाहिए. उन्होंने कोई वादा पूरा नहीं किया है. शराब बंदी, किसानों का समर्थन मूल्य, बोनस, बिजली बिल हाफ करना, पेंशन और ऐसी तमाम घोषणाएं अधूरी हैं.
'कांग्रेस सरकार को 10 में से जीरो नबंर'
सरोज पांडेय ने कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने सालभर में सिर्फ खेल खेला है, भौरा चलाया है, हाथों में सोंटा खाया है और बाकी विषयों पर वो विफल रहे. वहीं सरोज ने कांग्रेस सरकार को 10 में से जीरो नंबर भी दिए.