दुर्ग: भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए दुर्ग के पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचीं. जहां मतदाताओं के साथ कतार में खड़े होकर मतदान किया. मतदान के बाद राष्ट्रीय महासचिव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि 'पिछले 20 वर्षों से दुर्ग नगर निगम में भाजपा की सत्ता है. इस बार भी भाजपा का ही कमल दुर्ग नगर निगम में खिलेगा'.
पढे़:मतदान केंद्र में भिड़े कांग्रेस और जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता
सरोज पांडेय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि 'NRC और CAA को लेकर देश में जो हालात बने हुए हैं. उसके पीछे का पूरा खेल कांग्रेस का तय किया गया है. CAA के विरोध को लेकर को लेकर पांडेय ने कहा कि 'कांग्रेस अपने वोट बैंक को बचाने के लिए देश भर में इस तरह का विरोध प्रदर्शन करवा रही है'.