दुर्ग: जिले के भिलाई शहर में सेल (Steel Authority of India) की चेयरमैन सोमा मंडल (chairman of SAIL Soma Mandal) तीन दिवसीय दौरे पर आ रही हैं. चेयरमैन बनने के बाद शहर में उनका ये पहला दौरा है. इससे पहले वे बोकारो और राउरकेला प्लांट का दौरा कर चुकी हैं. हालांकि दो माह पहले भी चेयरमैन का भिलाई दौरे का शेड्यूल था, लेकिन किसी कारणवश उसे कैंसल कर दिया गया. जिसके बाद अब वे 11 जून को भिलाई दौरे के लिए आएंगी. इस संबंध में सेल (SAIL) की ओर से दौरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है.
सेल ने दोबारा शुरू की फर्निशिंग अलाउंस स्कीम, अफसरों को होगा फायदा
यूनियन नेताओं के साथ होगी बैठक
भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai steel plant) के प्रबंधक के मुताबिक, सेल चेयरमैन सोमा मंडल 11 जून को भिलाई आएंगी. भिलाई में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद वे यूनियन नेताओं की बैठक भी लेंगी. इस दौरान कोरोना से हुई मौत के साथ ही पेंशन और प्रोविजन समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होने की भी संभावना जताई जा रही है. बीएसपी कर्मचारी लंबे समय से इन मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. इस दौरान चेयरमैन सोमा मंडल इस्पात भवन में डायरेक्टर इंचार्ज के साथ भी चर्चा करेंगी.
सेल की चेयरमैन 11 जून को पहुंचेंगी भिलाई
सेल की चेयरमैन सोमा मंडल 11 जून को सुबह 8:20 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगी. जिसके बाद वे 9.35 बजे भिलाई निवास पहुंचेंगी और सुबह 10.20 बजे जंबो कोविड केयर सेंटर में पौधरोपण कार्यक्रम में शामिल होंगी. इसके बाद वो 10.40 बजे से प्लांट का दौरा शुरू करेंगी. दौरे की शुरुआत ओएचपी से होगी. प्लांट में दोपहर लगभग पौने दो बजे तक उनका दौरा चलेगा. उसके बाद इस्पात भवन में डायरेक्टर इंचार्ज के साथ चर्चा होगी. चेयरमैन फिर 3.30 बजे ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी, फिर 3.45 बजे प्लांट के कार्यों की समीक्षा बैठक लेंगी.
चेयरमैन 12 जून को राजहरा माइंस के लिए होंगी रवाना
सेल चेयरमैन सोमा मंडल 12 जून को भिलाई से सुबह 8 बजे राजहरा माइंस के लिए रवाना होंगी. वो सुबह 8.30 बजे रावघाट पहुंच जाएंगी. रावघाट में अंजरेल ब्लॉक विजिट करेंगी. वहां से लौटने के बाद भिलाई में विश्राम करेंगी. उसके बाद 13 जून को सुबह दिल्ली लौट जाएंगी. इस दौरान वे प्लांट का विजिट भी करेंगी. इसके बाद डायरेक्टर इंचार्ज कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी सीनियर अफसरों के साथ बैठक कर प्रोडक्शन प्रोडक्टिविटी की समीक्षा करेंगी.
भिलाई स्टील प्लांट का टेलरिंग सेक्शन कर रहा PPE किट तैयार
पहली बार कोई चेयरमैन पहुंचेगा रावघाट
यूनियन नेता एचएस मिश्रा ने बताया कि सेल के जितने भी चेयरमैन रहे हैं, वो राजहरा माइंस तक ही विजिट करके लौटे गए हैं, लेकिन यह पहला मौका होगा, जब कोई सेल चेयरमैन सीधे रावघाट तक दौरा करेगा. सोमा मंडल 12 जून को हेलिकॉप्टर के माध्यम से सीधे रावघाट पहुंचेंगी.