भिलाई: जिले के खुर्सीपार स्थित अंडा चौक में दो पक्ष रावण दहन के मामले को लेकर आमने सामने हैं. एक तरफ सत्ताधारी पार्टी के संरक्षण वाली समिति है, तो दूसरी तरफ पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे के समर्थक और उनके बेटे मनीष पांडे की समिति.
मनीष पांडे ने क्षेत्रवासियों के साथ मिलकर सद्बुद्धि यात्रा निकाली. यात्रा के माध्यम से क्षेत्र के विधायक देवेंद्र यादव की सद्बुद्धि की कामना की गई. इसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोग शामिल हुए. यात्रा सामाप्त होने के बाद प्रतीकात्मक तौर पर गांधी जी को ज्ञापन सौंपा गया. उनका कहना था कि 'प्रशासन सच जानते हुए भी कुछ भी नहीं सुन रहा है. यही वजह है कि प्रतीकात्मक तौर पर महात्मा गांधी को ज्ञापन दिया गया है'.
पढ़े:दुर्ग: विवादित कॉम्प्लेक्स की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम का गठन
रावण दहन समिति की अनुमति को लेकर विवाद
अंडा चौक मैदान पर पिछले 10 साल से मनीष पांडे के समर्थक वाली समिति रावण दहन का आयोजन कर रही थी. इस साल भी उन्हें रावण दहन की अनुमति मिलने के बाद प्रशासन ने उसे निरस्त करते हुए विधायक देवेन्द्र यादव के संरक्षण वाली समिति को रावण दहन करने की अनुमति दे दी. मनीष पांडे का कहना है कि 'विधायक धार्मिक मामलों में राजनीति न कर सद्भावना से काम करें'.