भिलाई: पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रास्ता रोकने, मारपीट, लूटपाट और की धाराओं के तहत कार्रवाई की है. भिलाई 3 पुलिस ने बताया कि "हाउसिंग बोर्ड कालोनी चरोदा निवासी शिकायतकर्ता सिलतरा रायपुर के गोदावरी स्टील कंपनी में शिफ्ट इंचार्ज का काम करता है. शिकायतकर्ता भोर में चार बजे ड्यूटी जाने के लिए पैदल घर से निकला था. वो सुबह करीब साढ़े चार बजे दादर के पास पहुंचा था. इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोका और गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के लिए रुपये मांगे.
आरोपियों के पीड़ित की पत्नी को भी छोड़ा: भिलाई 3 पुलिस ने आगे बताया कि "शिकायतकर्ता ने रुपये देने से इनकार किया तो आरोपियों ने उससे मारपीट की और उसका मोबाइल और पर्स छीन लिया. इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित से कहा कि उन्हें और रुपये चाहिए इसलिए वो अपने घर से रुपये मंगवाकर दे. पीड़ित ने फिर से इनकार किया. तो आरोपियों ने उसे जबरदस्ती अपने साथ बिठाया और उसके घर चले गए. जहां पर आरोपियों ने उसकी पत्नी के गले से मंगलसूत्र और जेवर उतरवा लिए. जिसके बाद एक आरोपी ने पीड़ित की पत्नी से अश्लील हरकत शुरू कर दी. पीड़ित की पत्नी किसी तरह से भागकर घर के बाहर निकली और उसने पड़ोसी के मोबाइल से पुलिस को फोन कर दिया."
तीनों आरोपी गिरफ्तार: सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. इसके बाद तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अजीत कुमार निवासी आदर्श नगर चरोदा, अभिषेक थापा निवासी शिवाजी चौक देवबलोदा चरोदा और विकास कुमार राणा निवासी रेलवे कालोनी भिलाई-3 बताया. आरोपियों के पास से लूट के जेवर, मोबाइल और पर्स बरामद किया गया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है