दुर्ग/सक्ती: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों की घटनाओं पर ब्रेक नहीं लग रहा है. रविवार को एक ट्रक ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिससे 40 साल के एक व्यक्ति और उसके नाबालिग बेटे की मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहे शख्स की बेटी और पत्नी अभी घायल है. दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
प्रदेश में दूसरा हादसा सक्ती के डभरा में हुआ. यहां बाइक सवार तीन युवक बाइक के साथ कुएं में गिर गए. इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. जबकि दो युवक घायल हो गए. तीनों को लोगों ने रस्सी के सहारे निकाला है. तीनों युवक रविवार को पिकनिक मनाने मिरौनी बैराज गए थे. तभी लौटते वक्त ये तीनों बाइक समेत बासिन ग्राम के पास सड़क किनारे बने कुएं में गिर गए. इस हादसे में घायल दो युवकों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दुर्ग सड़क हादसे पर सीएम ने जताया दुख: दुर्ग हादसे पर सीएम भूपेश बघेल ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने इस हादसे के पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. प्रत्येक मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये की की मुआवजा राशि देने की घोषणा सीएम बघेल ने की है.
दुर्घटना जिले के पाटन क्षेत्र के मोतीपुर गांव में दोपहर करीब 12 बजे हुई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया, जो रायपुर को दुर्ग से भी जोड़ती है. एक कैप्सूल ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे मोटरसाइकिल सवार राजेंद्र बारले और उनके छह वर्षीय बेटे प्रभात बारले की मौके पर ही मौत हो गई. बारले की पत्नी लक्ष्मी और बेटी पुष्पा को चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.ट्रक चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया. ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क को जाम कर दिया था. बाद में पुलिस की समझाइस के बाद लोगों ने जाम को हटाया है: अनंत साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दुर्ग ग्रामीण
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि यह ट्रक खनन ठेकेदार के अंडर में चलाया जा रहा था. ठेकेदार ने प्रत्येक मृतक को दो लाख रुपये का मुआवजा देने की बात कही . इस घटना में सीएम बघेल ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों का अच्छे से इलाज कराया जाए. लेकिन सबसे बड़ी बात है कि हादसे पर नकेल कैसे लगेगा. कब जिला प्रशासन और पुलिस ट्रैफिक नियमों का सही से पालन करवाने का काम करा पाएंगे.
सोर्स: पीटीआई