दुर्ग/भिलाई: 2023 के विधानसभा चुनाव में अभी करीब एक साल का वक्त है. लेकिन चुनाव के पहले ही कार्यकर्ता और नेताओं का पाला बदलने का दौर शुरू हो चुका है. इसी बीच दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ता दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के निवास पर सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे और कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी प्रवेश कर लिया है. Risali Congress workers join BJP in Durg
दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने कराया भाजपा प्रवेश: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विधानसभा क्षेत्र दुर्ग ग्रामीण के कई कांग्रेसी कार्यकर्ता सरकार, संगठन और अपने विधायक से नाराज चल रहे हैं. दुर्ग ग्रामीण के रिसाली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रविवार को भाजपा में प्रवेश किया है. दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के निवास पर सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे. उन्हें दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने भाजपा का गमछा पहनाकर भाजपा में प्रवेश कराया. Durg Gramin Assembly constituency
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में होटल से मिला प्रेमी जोड़े का शव, जांच में जुटी पुलिस
सैकड़ों महिलाएं भाजपा में हुईं शामिल: इस दौरान भाजपा प्रवेश करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया भाजपा की रीति नीति व दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल के कार्यों से वे सभी प्रभावित हुए हैं और भाजपा में प्रवेश किया है. रिसाली नगर निगम क्षेत्र में वार्ड 13 व 14 की सैकड़ों महिलाएं भाजपा में शामिल हुईं.