ETV Bharat / state

भिलाई रेव पार्टी में बड़ा खुलासा, बांग्लादेश और कोलकाता से बुलाई गई थी लड़कियां - लेस्टोमेनिया क्लब

Rave Party in Durg Bhilai दुर्ग भिलाई में रेव पार्टी का खुलासा हुआ है. यहां के लेस्टमेनिया क्लब में रेव पार्टी का आरोप लगा है. इस क्लब में बांग्लादेश और कोलकाता से लड़कियां बुलाई गई थी. जमकर शराब परोसा गया. इस मामले में आबकारी उपायुक्त को नोटिस जारी किया गया है.Girls came from Bangladesh Kolkata at Bhilai

Rave Party in Durg Bhilai
भिलाई रेव पार्टी में बड़ा खुलासा
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 12:04 AM IST

दुर्ग भिलाई: दुर्ग भिलाई में रेव पार्टी का खुलासा हुआ है. यहां के सूर्या मॉल में देर तक तक रेव पार्टी चली (Rave Party in Durg Bhilai). सूर्या मॉल के लेस्टोमेनिया क्लब में रेव पार्टी का आरोप लगा है. पुलिस ने दबिश देकर क्लब में पार्टी के रुकवाया और जांच की. इस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. यहां बड़ी संख्या में लड़कियां मौजूद थी. पुलिस की जांच में यह पता चला है कि लड़कियों को बांग्लादेश और कोलकाता से बुलाया गया था (Bhilai rave party).

दुर्ग पुलिस ने आबकारी उपायुक्त को जारी किया नोटिस: इस पूरे मामले में दुर्ग पुलिस ने आबकारी उपायुक्त को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. दुर्ग शहर एएसपी सिटी संजय ध्रुव ने बताया कि रात 12 बजे के बाद पुलिस की टीम सूर्या मॉल गई थी. जहां लेस्टोमेनिया क्लब में पार्टी चल रही थी। क्लब में काफी संख्या में लड़के-लड़कियां थें. महिला बल न होने से क्लब की तलाशी नहीं ली जा सकी. जांच में वहां केवल शराब और सिगरेट पीने की बात सामने आई है. पुलिस को भी सूचना मिली थी कि क्लब में देर रात तक रेव पार्टी चल रही है. लेकिन वहां शराब के अलावा कोई अन्य ड्रग्स नहीं मिला. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने पूरे क्लब का खाली करवा कर बंद कराया. क्लब रात 12 बजे और बार रात 11 बजे के बाद संचालित नहीं किया जा सकता है. ऐसा करना कानूनन अपराध है. इसको लेकर क्लब के मैनेजर को चेतावनी दी गई (Girls came from Bangladesh Kolkata at Bhilai ).

इस क्लब में लगातार देर रात तक होती है पार्टी: ऐसा पहली बार नहीं है जब लेस्टोमेनिया क्लब रात 12 बजे के बाद संचालित हो रहा है. यहां हर शनिवार और रविवार को बड़ी पार्टी का आयोजन होता है. जहां बाहर से लड़कियां बुलाई जाती हैं.देर रात 3 से 4 बजे तक शराब परोसी जाती है. इसे लेकर पहले भी दुर्ग पुलिस और आबकारी की टीम कार्रवाई के लिए जा चुकी है. इसके बावजूद बार संचालक द्वारा देर रात तक शराब परोसा जाता है.पुलिस ने इस केस में कड़े एक्शन की बात कही है.

ये भी पढ़ें: दुर्ग के बठेना गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 2 लोग घायल



बांग्लादेश और कोलकाता से बुलाई गई थीं लड़किया: इस रेव पार्टी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. इस क्लब में रेव पार्टी के लिए बांग्लादेश और कोलकाता से कई लड़कियों को बुलवाया गया था. पुलिस ने कुछ लड़कियों से पूछताछ भी की,लेकिन उन्होंने अपनी पहचान नहीं बताई. पुलिस लगातार इस एंगल पर पूछताछ कर रही है.

दुर्ग भिलाई: दुर्ग भिलाई में रेव पार्टी का खुलासा हुआ है. यहां के सूर्या मॉल में देर तक तक रेव पार्टी चली (Rave Party in Durg Bhilai). सूर्या मॉल के लेस्टोमेनिया क्लब में रेव पार्टी का आरोप लगा है. पुलिस ने दबिश देकर क्लब में पार्टी के रुकवाया और जांच की. इस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. यहां बड़ी संख्या में लड़कियां मौजूद थी. पुलिस की जांच में यह पता चला है कि लड़कियों को बांग्लादेश और कोलकाता से बुलाया गया था (Bhilai rave party).

दुर्ग पुलिस ने आबकारी उपायुक्त को जारी किया नोटिस: इस पूरे मामले में दुर्ग पुलिस ने आबकारी उपायुक्त को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. दुर्ग शहर एएसपी सिटी संजय ध्रुव ने बताया कि रात 12 बजे के बाद पुलिस की टीम सूर्या मॉल गई थी. जहां लेस्टोमेनिया क्लब में पार्टी चल रही थी। क्लब में काफी संख्या में लड़के-लड़कियां थें. महिला बल न होने से क्लब की तलाशी नहीं ली जा सकी. जांच में वहां केवल शराब और सिगरेट पीने की बात सामने आई है. पुलिस को भी सूचना मिली थी कि क्लब में देर रात तक रेव पार्टी चल रही है. लेकिन वहां शराब के अलावा कोई अन्य ड्रग्स नहीं मिला. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने पूरे क्लब का खाली करवा कर बंद कराया. क्लब रात 12 बजे और बार रात 11 बजे के बाद संचालित नहीं किया जा सकता है. ऐसा करना कानूनन अपराध है. इसको लेकर क्लब के मैनेजर को चेतावनी दी गई (Girls came from Bangladesh Kolkata at Bhilai ).

इस क्लब में लगातार देर रात तक होती है पार्टी: ऐसा पहली बार नहीं है जब लेस्टोमेनिया क्लब रात 12 बजे के बाद संचालित हो रहा है. यहां हर शनिवार और रविवार को बड़ी पार्टी का आयोजन होता है. जहां बाहर से लड़कियां बुलाई जाती हैं.देर रात 3 से 4 बजे तक शराब परोसी जाती है. इसे लेकर पहले भी दुर्ग पुलिस और आबकारी की टीम कार्रवाई के लिए जा चुकी है. इसके बावजूद बार संचालक द्वारा देर रात तक शराब परोसा जाता है.पुलिस ने इस केस में कड़े एक्शन की बात कही है.

ये भी पढ़ें: दुर्ग के बठेना गांव में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 2 लोग घायल



बांग्लादेश और कोलकाता से बुलाई गई थीं लड़किया: इस रेव पार्टी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. इस क्लब में रेव पार्टी के लिए बांग्लादेश और कोलकाता से कई लड़कियों को बुलवाया गया था. पुलिस ने कुछ लड़कियों से पूछताछ भी की,लेकिन उन्होंने अपनी पहचान नहीं बताई. पुलिस लगातार इस एंगल पर पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.