दुर्ग भिलाई: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह सोमवार को भिलाई नगर विधानसभा पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडे के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. साथ ही सभा के दौरान जनता से बीजेपी को वोट करने की अपील की. इस दौरान पूर्व सीएम ने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि, "पिछले 5 सालों में छत्तीसगढ़ नशे का गढ़ बन चुका है. इस बार बीजेपी की सरकार बनने पर प्रदेश से नशे का कारोबार खत्म कर दिया जाएगा."
दूसरे चरण से पहले चुनाव प्रचार में रमन सिंह: छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार 17 नवंबर को है. इस बीच हर एक राजनीतिक दल के स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस कड़ी में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह सोमवार को भिलाई नगर के छावनी बस्ती पहुंचे. यहां उन्होंने एक आम सभा को संबोधित किया. सभा के दौरान रमन सिंह ने भिलाई नगर के बीजेपी प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडे के पक्ष में जनता से वोट की अपील की. साथ ही उन्होंने बघेल सरकार पर जमकर हमला बोला.
5 सालों में अपराध का गढ़ बना छत्तीसगढ़: रमन सिंह ने कहा कि, " पिछले 5 साल में छत्तीसगढ़ नशा, सट्टा, जुआ जैसे अपराधों का गढ़ बन चुका है. अब दुर्ग जिला महादेव एप के नाम से जाना जा रहा है. लगातार जिले में अपराध बढ़ रहा है. खुलेआम किसी को भी मार दिया जा रहा है, प्रशासनिक अमला मौन है. भाजपा के 15 सालों के शासनकाल में पूरे छत्तीसगढ़ का विकास हुआ. आईआईटी जैसा विश्वस्तरीय शिक्षण संस्थान भिलाई में खुली है. मैं छावनी में आप सभी का आशीर्वाद लेने आया हूं. आप लोग प्रेमप्रकाश पांडे को जीताओ, भिलाई सहित पूरे प्रदेश में कमल खिलाओ. भाजपा की सरकार बनते ही एक बार फिर विकास होगा, फिर से छत्तीसगढ़ आगे बढ़ेगा.
दारू वाले काका के नाम से पहचाने जाते हैं भूपेश: सभा के दौरान रमन सिंह ने कहा कि, "हमने 15 सालों तक प्रदेश में काम किया. आज भी लोग हमें चाउर वाले बाबा, पांडे जी को पानी वाले बाबा कहते हैं. लेकिन कांग्रेस राज में पिछले 5 सालों में भूपेश बघेल दारू वाले कका के नाम से पहचाने जाने लगे. इन लोगों ने कोरोनाकाल में दवाई भले न पहुंचाई हो लेकिन घर घर दारू जरूर पहुंचाया है. इन लोगों ने भिलाई के वातावरण को खराब कर दिया है."
पहले भिलाई का नाम सम्मान से लिया जाता था. लेकिन आज इसकी पहचान अपराध के गढ़ के रूप में हो गई है. महादेव के नाम पर सट्टा चलाया जा रहा है.- रमन सिंह, पूर्व सीएम, छत्तीसगढ़
प्रेम प्रकाश पांडेय ने दी गारंटी: सभा के दौरान भिलाई नगर प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गारंटी दी है कि हम छत्तीसगढ़ को फिर से संवारेंगे. प्रेमप्रकाश ये गारंटी देता है कि भिलाई को फिर से उसकी खोई पहचान वापस दिलाएंगे. कांग्रेस ने केवल लोगों से झूठे वादे किए लेकिन हम बीएसपी की जमीन के अतिरिक्त सभी को पट्टा दिलायेंगे. इंग्लिश मीडियम स्कूल में भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी किया जाएगा.गरीबों को उनके हक का राशन दिलाया जायेगा, इसकी गारंटी हमारी है."
बता दें कि भिलाई नगर में बीजेपी से प्रेम प्रकाश पांडेय प्रत्याशी हैं. वहीं, कांग्रेस से देवेन्द्र यादव चुनावी मैदान में हैं. लगातार दोनों नेता चुनाव प्रचार के दौरान एक दूसरे को घेरते नजर आ रहे हैं.