दुर्ग : दुर्ग रेलवे पुलिस ने दो टिकट दलालों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पर्सनल आईडी का उपयोग कर ब्लैक में टिकट बेचने का काम करते थे. हरेक टिकट पर 100 से 150 रुपये तक की कमाई करते थे. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 41 टिकट समेत अन्य सामान जब्त किए हैं.
दुर्ग आरपीएफ प्रभारी पुरुषोत्तम तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर श्रीजी टूर ट्रैवल्स में जांच की गई. जांच के दौरान आरोप सही पाए गए. आरोपी वीरेन्द्र जोशी ने 3 अलग-अलग यूजर की पर्सनल ID से 26 लोगों का टिकट बनाकर बेचा था. हर टिकट के पीछे 100 से 150 रुपये तक अतिरिक्त शुल्क वसूला गया था. आरपीएफ ने आरोपी के पास से 26 ई टिकट, लैपटॉप और 1 मोबाइल जब्त किया है.
पढ़ें : संसदीय सचिव ने हादसे में घायल बुजुर्ग महिला को भेजा अस्पताल
वहीं आरपीएफ ने दूसरी कार्रवाई चॉइस सेंटर और फोटो कॉपी दुकान पर की. वहां के संचालक मिलन शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने रेलवे की आईडी के बजाय अपनी खुद की 2 अलग-अलग यूजर आईडी बनाकर टिकट तैयार करता था. आरपीएफ ने आरोपी के पास से 15 ई टिकट, कंप्यूटर, 1 मोबाइल जब्त किया है. आरपीएफ ने रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.