ETV Bharat / state

Durg Bhilai News : आरटीओ विभाग की छापामार कार्रवाई - क्षेत्रीय परिवहन विभाग

दुर्ग आरटीओ विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. ये कार्रवाई ऐसे ट्रांसपोर्टर्स पर की गई है, जिन्होंने अपने वाहन का बीमा नहीं करवाया था. आरटीओ विभाग से बिना व्यवसाय प्रमाण पत्र के संचालित प्रतिष्ठानों को चेतावनी भी दी गई है.

Durg Bhilai News
आरटीओ विभाग की छापामार कार्रवाई
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 5:31 PM IST

दुर्ग: क्षेत्रीय परिवहन विभाग को टीम ने बिना व्यवसाय प्रमाण पत्र बनाए बस की बाडी निर्माण करने वाली फैक्ट्रियों पर छापामार कार्रवाई की है. बस की बॉडी बनाने वाली कंपनी से 10 बसें भी जब्त की गई है. आरटीओ विभाग ने सभी कंपनी संचालकों को नोटिस जारी कर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का समय दिया है. समय पर प्रमाण पत्र जमा नहीं करने पर संचालकों पर कानूनी कार्रवाई होगी.

जांच करने पर नहीं मिले प्रमाण पत्र : क्षेत्रीय परिवहन के निरीक्षक विष्णु ठाकुर ने बताया कि '' बिना व्यवसाय प्रमाण पत्र लगाए ट्रांसपोर्टर्स अपने वाहनों का पंजीयन नहीं करवा पाएंगे. यह प्रमाण पत्र अनिवार्य किया गया है. मुख्यालय से आदेश आने के बाद कंपनियों की जांच की गई थी. इधर वाहनों का फाइनेंस करने वाली संबंधित एजेंसी के लिए एनओसी सर्टिफिकेट ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य कर दिया गया है. एजेंसी 10 दिनों में दस्तावेज जमा नहीं करेगी तो ट्रांसपोर्टर और एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई होगी. परिवहन विभाग को बसों के दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए. इसके आधार पर यह जब्ती की कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें- वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी


आरटीओ विभाग ने कंपनियों की जांच की: आरटीओ विभाग से बिना व्यवसाय प्रमाण पत्र के संचालित कंपनियों की जांच की गई. जिसमें धमधा रोड स्थित चिखली में शर्मा बस बॉडी निर्माता, बालाजी बस बॉडी बिल्डर्स औद्योगिक क्षेत्र मनोज मोटर बॉडी वर्क्स,रघुनाथ / एमपी बॉडी बिल्डर्स के गैरेज में जांच की गई. इस जांच के दौरान जानकारी लगी है कि पिछले कई सालों से बिना व्यवसाय प्रमाण पत्र के यह सभी संचलित हो रहे थे. लेकिन विभाग को इसकी जानकारी नहीं लगी. इस दौरान कई अधिकारी आए और चले गए. हालांकि अब आरटीओ विभाग ने दबिश देकर कार्रवाई की है. एजेंसी 10 दिनों में दस्तावेज जमा नहीं करेंगी तो आरटीओ विभाग सख्ती बरतेगा. ट्रांसपोर्टर और एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

दुर्ग: क्षेत्रीय परिवहन विभाग को टीम ने बिना व्यवसाय प्रमाण पत्र बनाए बस की बाडी निर्माण करने वाली फैक्ट्रियों पर छापामार कार्रवाई की है. बस की बॉडी बनाने वाली कंपनी से 10 बसें भी जब्त की गई है. आरटीओ विभाग ने सभी कंपनी संचालकों को नोटिस जारी कर प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का समय दिया है. समय पर प्रमाण पत्र जमा नहीं करने पर संचालकों पर कानूनी कार्रवाई होगी.

जांच करने पर नहीं मिले प्रमाण पत्र : क्षेत्रीय परिवहन के निरीक्षक विष्णु ठाकुर ने बताया कि '' बिना व्यवसाय प्रमाण पत्र लगाए ट्रांसपोर्टर्स अपने वाहनों का पंजीयन नहीं करवा पाएंगे. यह प्रमाण पत्र अनिवार्य किया गया है. मुख्यालय से आदेश आने के बाद कंपनियों की जांच की गई थी. इधर वाहनों का फाइनेंस करने वाली संबंधित एजेंसी के लिए एनओसी सर्टिफिकेट ऑनलाइन जमा करना अनिवार्य कर दिया गया है. एजेंसी 10 दिनों में दस्तावेज जमा नहीं करेगी तो ट्रांसपोर्टर और एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई होगी. परिवहन विभाग को बसों के दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए. इसके आधार पर यह जब्ती की कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें- वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी


आरटीओ विभाग ने कंपनियों की जांच की: आरटीओ विभाग से बिना व्यवसाय प्रमाण पत्र के संचालित कंपनियों की जांच की गई. जिसमें धमधा रोड स्थित चिखली में शर्मा बस बॉडी निर्माता, बालाजी बस बॉडी बिल्डर्स औद्योगिक क्षेत्र मनोज मोटर बॉडी वर्क्स,रघुनाथ / एमपी बॉडी बिल्डर्स के गैरेज में जांच की गई. इस जांच के दौरान जानकारी लगी है कि पिछले कई सालों से बिना व्यवसाय प्रमाण पत्र के यह सभी संचलित हो रहे थे. लेकिन विभाग को इसकी जानकारी नहीं लगी. इस दौरान कई अधिकारी आए और चले गए. हालांकि अब आरटीओ विभाग ने दबिश देकर कार्रवाई की है. एजेंसी 10 दिनों में दस्तावेज जमा नहीं करेंगी तो आरटीओ विभाग सख्ती बरतेगा. ट्रांसपोर्टर और एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.