दुर्ग: 31 जनवरी से 2 फरवरी तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. अभियान के दौरान 0 से 5 साल वर्ग के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी. अभियान को लेकर अलग-अलग दलों का गठन भी किया गया है. टीकाकरण दल में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मितानिनों को शामिल किया गया है. कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के दिशा-निर्देश के बाद अलग-अलग विकासखंड स्तर पर बच्चों को इस अभियान के तहत पोलियो की दवा पिलाने की तैयारी है.
लाखों बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सुदामा चंद्राकर ने बताया कि जिले में 2 लाख 49 हजार 40 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. 31 जनवरी को 1048 टीकाकरण दलों में से विकासखंड धमधा में 160, पाटन में 196, निकुम में 189, भिलाई नगर निगम क्षेत्र में 256 और बीएसपी क्षेत्र में 74 दल निर्धारित टीकाकरण बूथों में पोलियो ड्राप पिलाएंगे.
जिला कार्यक्रम अधिकारियों और विकास खंड स्तर से खंड चिकित्सा अधिकारियों की ओर से क्षेत्र का सतत् भ्रमण किया जाएगा. अभियान की मॉनिटरिंग भी की जाएगी. जिले में कुल पर्यवेक्षक 199 हैं. सभी अभियान के प्रथम दिन निर्धारित बूथों में सतत मॉनिटरिंग करेंगे.
पढ़ें: बलौदाबाजार : कलेक्टर गोयल ने पोलियो ड्रॉप पिलाकर की अभियान की शुरुआत
छुटे हुए बच्चों को पिलाया जाएगा पोलियो
1 और 2 फरवरी को टीकाकरण दल जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों के कुल 3 लाख 24 हजार 500 घरों का भ्रमण कर अभियान के पहले दिने निर्धारित बूथ पर ना आने वाले छूटे हुए बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाएंगे. शहरी क्षेत्र दुर्ग-भिलाई, चरोदा के रेलवे स्टेशन, ओवर ब्रिज के आसपास की झुग्गी झोपड़ी में 6 मोबाइल टीम विशेष रूप से भ्रमण करेगी.
पढ़ें: 98 हजार 37 बच्चों को प्लस पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य
जिले में एक हजार केंद्र
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर सुदामा चंद्राकर ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के लिए जिले में 1 हजार केंद्र बनाए गए हैं. पल्स पोलियो अभियान के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, कोटवार को जिम्मेदारी दी गई है. आम जनता से अपील की है कि 31 जनवरी को निर्धारित टीकाकरण बूथ में 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को पोलियो की अतिरिक्त खुराक पिलाया जाना सुनिश्चित करें.