भिलाई : भिलाई स्टील प्लांट में नई अटेंडेंस व्यवस्था के खिलाफ लेबर यूनियन ने मोर्चा खोल दिया है. बीएसपी ने अब कर्मचारियों का अटेंडेंस बायोमेट्रिक तरीके से लेना निर्धारित किया है.जिसके लिए अब कर्मचारियों को थंब इंप्रेशन लगाना होगा.जिसके खिलाफ लेबर यूनियन ने मोर्चा खोला है. सेक्टर 1 के मुर्गा चौक में संयुक्त यूनियन बैनर तले बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया गया.
बायोमेट्रिक सिस्टम के खिलाफ यूनियन : आपको बता दें कि भिलाई इस्पात संयंत्र ने कुछ दिनों पहले बायोमेट्रिक सिस्टम लाने का ऐलान किया था. जिसके विरोध में बीएसपी के संयुक्त यूनियन ने मोर्चा खोला था. ऑनलाइन हाजिरी का बीएसपी कर्मी भी विरोध कर रहे हैं. संयुक्त यूनियन ने सेक्टर 1 मुर्गा चौक पर बायोमिट्रिक सिस्टम का जमकर विरोध किया. यूनियन लीडर विनोद सोनी ने कहा कि जब बीएसपी उत्पादन का लगातार रिकॉर्ड कायम कर रहा है, फिर क्यों बायोमिट्रिक लगाया जा रहा है.
'' बीएसपी प्रबंधन बीएसपी कर्मी के मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देना छोड़कर जबरन का बायोमिट्रिक सिस्टम लाने की तैयारी कर रहा है. यह सरासर गलत है. हम इसका खुलकर विरोध करते रहेंगे. पूर्व में जब 60 हजार कर्मचारी थे, तब बायोमिट्रिक नहीं लगा. आज 12 हजार कर्मचारी बचे हैं, जो पूरी मेहनत के साथ कंपनी का उत्पादन बढ़ा रहे हैं. ऐसे में कर्मचारियों का मनोबल तोड़ने के लिए बायोमेट्रिक लाया जा रहा है.'' विनोद सोनी, यूनियन लीडर
प्रबंधन पर यूनियन का बड़ा आरोप : यूनियन की माने तो प्लांट के अंदर सुरक्षा के बाद भी करोड़ों रुपए की चोरियां लगातार हो रही हैं. हादसों की बाढ़ आ गई है. कर्मचारी और ठेका मजदूर की जान जा रही है. सेफ्टी डिपार्टमेंट लापरवाह है. सेफ्टी कमेटी के नाम पर खानापूर्ति हो रही है. प्रबंधन को इन तमाम विषयों पर ध्यान देने की जरूरत है. लेकिन, बुनियादी कामों को छोड़कर प्रबंधन बायोमेट्रिक और आरएफआईडी पर ही तूला हुआ है. ऐसे में कर्मचारियों का आक्रोश बढ़ना तय है.