दुर्ग: भिलाई निगम मुख्यालय के मुख्य गेट पर कर्मचारी और अधिकारियों ने वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन (Protest regarding salary at Bhilai corporation) किया. इस दौरान कर्मचारी और अधिकारियों ने जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. निगम कर्मचारियों ने वेतन जल्द देने की मांग की. मामले में लेखा अधिकारी जितेंद्र ठाकुर ने इस हफ्ते वेतन का भुगतान किये जाने की बात कही है. Bhilai Corporation Headquarters
वेतन भुगतान को लेकर पे डाटा की तैयारी: भिलाई नगर निगम के कर्मचारियों को अब तक अक्टूबर और नवंबर माह का वेतन नहीं मिला है. वहीं 24 नवंबर को दोपहर 1 बजे से पहले अपने अपने विभाग एवं जोन कार्यालय का पे डाटा अनिवार्य रूप से स्थापना शाखा में जमा करवाने निर्देश जारी हुआ है. नवंबर एवं दिसंबर माह के वेतन भुगतान को लेकर पे डाटा की तैयारी शुरू कर दी गई है.
यह भी पढ़ें: दुर्ग: हरदी गांव के मंदिर परिसर में डेटोनेटर ब्लास्ट, बच्चा गंभीर रूप से घायल
"इस हफ्ते वेतन का भुगतान किया जाएगा": भिलाई नगर निगम में पहली बार अधिकारी कर्मचारियों को वेतन देने के लिए राशि नहीं है. इस मामले को लेकर लगातार छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस प्रकोष्ठ नगर पालिक निगम भिलाई और स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ के यूनियन नेताओं द्वारा महापौर नीरज पाल एवं आयुक्त रोहित व्यास से संपर्क किया जा रहा है. इस मामले में लेखा अधिकारी जितेंद्र ठाकुर ने कहा है कि "इस हफ्ते वेतन का भुगतान किया जाएगा. ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है." durg latest news
निगम मुख्यालय के मुख्य गेट पर किया प्रदर्शन: इस मामले को लेकर कर्मचारियों ने भिलाई निगम मुख्यालय के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया. शाम को छुट्टी होने के दौरान छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस प्रकोष्ठ नगर पालिक निगम भिलाई के संयोजक संजय शर्मा एवं अध्यक्ष अरुण सिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया.