ETV Bharat / state

दुर्ग: हरेली कार्यक्रम के बीच पार्षदों का हंगामा, ये है वजह - हरेली त्योहार

पार्षद हरेली कार्यक्रम के आमंत्रण पत्र में महापौर चंद्रिका चंद्राकर का नाम नहीं होने से नाराज थे. बिना महापौर के नाम का कार्ड बांटे जाने को लेकर पार्षदों ने कार्यक्रम के बीच हंगामा किया.

हरेली कार्यक्रम के बीच पार्षदों का हंगामा
author img

By

Published : Aug 1, 2019, 10:28 PM IST

दुर्ग: नगर निगम की ओर से आयोजित हरेली त्योहार कार्यक्रम में भाजपा के MIC मेम्बरों ने कमिश्नर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

हरेली कार्यक्रम के बीच पार्षदों का हंगामा
दरअसल बीते दिन पार्षदों ने हरेली त्योहार कार्यक्रम के लिए छपाए गए कार्ड में महापौर चंद्रिका चंद्राकर का नाम नहीं होने से पार्षदों ने निगम कार्यालय में कमिश्नर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर हंगामा किया था.

मंच पर सभी अतिथियों को बुलाया गया तो निगम के एमआईसी मेम्बरों ने एक बार फिर से यह मुद्दा उठाकर कमिश्नर को घेर लिया. पार्षदों ने कार्यक्रम के बीच में ही आमंत्रण कार्ड को फाड़ कर फेंकते हुए कार्यक्रम को बीच में ही छोड बाहर निकल गए.

राजनीतिकरण करने का आरोप
बीजेपी के पार्षदों ने आयुक्त पर कार्यक्रम का राजनीतिकरण करने और शहर विधायक अरुण वोरा के इशारो में काम करने का आरोप लगाया है.

कमिश्नर के काम का विरोध: पार्षद
भाजपा पार्षद दिनेश देवांगन ने कहा कि 'उनका यह विरोध कमिश्नर के की ओर से किए गए काम का विरोध है. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गौरवशाली संस्कृति से जुड़ा हुआ आयोजन करने का आदेश दिया, जो कि स्वागत के योग्य है पर कमिश्नर के इस कृत्य की वजह से कार्यक्रम में सभी दलों की सहभागिता अधूरी रह गयी'.

कमिश्नर ने दिया मंच से जवाब
इस मामले में कमिश्नर का मंच से कहना था कि 'आयोजन में महापौर जी शामिल नही हो पाई हैं. मैं आयोजन को लेकर लगातार बैठक और दौरे पर था. भूल से कार्ड में गलती हुई थी, जिसकी जानकारी लगने पर सुधार कर लिया गया.

तर्क समझना मुश्किल
भाजपा पार्षदों का कहना है कि 'अगर नए कार्ड छप चुके थे तो बिना महापौर के नाम के पुराने कार्डों को क्यों बांटा गया.

दुर्ग: नगर निगम की ओर से आयोजित हरेली त्योहार कार्यक्रम में भाजपा के MIC मेम्बरों ने कमिश्नर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

हरेली कार्यक्रम के बीच पार्षदों का हंगामा
दरअसल बीते दिन पार्षदों ने हरेली त्योहार कार्यक्रम के लिए छपाए गए कार्ड में महापौर चंद्रिका चंद्राकर का नाम नहीं होने से पार्षदों ने निगम कार्यालय में कमिश्नर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर हंगामा किया था.

मंच पर सभी अतिथियों को बुलाया गया तो निगम के एमआईसी मेम्बरों ने एक बार फिर से यह मुद्दा उठाकर कमिश्नर को घेर लिया. पार्षदों ने कार्यक्रम के बीच में ही आमंत्रण कार्ड को फाड़ कर फेंकते हुए कार्यक्रम को बीच में ही छोड बाहर निकल गए.

राजनीतिकरण करने का आरोप
बीजेपी के पार्षदों ने आयुक्त पर कार्यक्रम का राजनीतिकरण करने और शहर विधायक अरुण वोरा के इशारो में काम करने का आरोप लगाया है.

कमिश्नर के काम का विरोध: पार्षद
भाजपा पार्षद दिनेश देवांगन ने कहा कि 'उनका यह विरोध कमिश्नर के की ओर से किए गए काम का विरोध है. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गौरवशाली संस्कृति से जुड़ा हुआ आयोजन करने का आदेश दिया, जो कि स्वागत के योग्य है पर कमिश्नर के इस कृत्य की वजह से कार्यक्रम में सभी दलों की सहभागिता अधूरी रह गयी'.

कमिश्नर ने दिया मंच से जवाब
इस मामले में कमिश्नर का मंच से कहना था कि 'आयोजन में महापौर जी शामिल नही हो पाई हैं. मैं आयोजन को लेकर लगातार बैठक और दौरे पर था. भूल से कार्ड में गलती हुई थी, जिसकी जानकारी लगने पर सुधार कर लिया गया.

तर्क समझना मुश्किल
भाजपा पार्षदों का कहना है कि 'अगर नए कार्ड छप चुके थे तो बिना महापौर के नाम के पुराने कार्डों को क्यों बांटा गया.

Intro:दुर्ग नगर निगम द्वारा पोटियाकला वार्ड में आयोजित हरेली तिहार कार्यक्रम में भाजपा के एमआईसी मेम्बर ने कमिश्नर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पार्षदों ने आमंत्रण कार्ड में महापौर चंद्रिका चंद्राकर का नाम नही होने से नाराज थे बीते दिन अपनी आपत्ति दर्ज कराए जाने के बावजूद निगम द्वारा बिना महापौर के नाम का कार्ड बाटे जाने की को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया...भाजपा पार्षदों ने आयुक्त पर कार्यक्रम का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए शहर विधायक अरुण वोरा की शह में काम करने का आरोप लगाया है...Body:दुर्ग नगर निगम में बीते दिन पार्षदों ने हरेली तिहार कार्यक्रम के लिए छपे कार्ड में महापौर चंद्रिका चंद्राकर का नाम नही होने से निगम कार्यालय में कमिश्नर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर हंगामा किया था। आमंत्रण कार्ड का मामला आज भी थमने का नाम नही लिया आज जब मंच पर सभी अतिथियों को बुलाया गया तो निगम के एमआईसी मेम्बरो ने एक बार फिर से यह मुद्दा उठाकर कमिश्नर को घेर लिया। उनका कहना था कि कमिश्नर इस मामले में जवाब दे कि ये मानवीय त्रुटि की वजह से हुआ है या जानबूझकर महापौर का नाम गायब करने की साजिश की गई है। वही निगम द्वारा इस मामले में नया कार्ड छपवाने की बात कही जा रही है तो आज दिनांक तक लोगो को बिना महापौर के नाम का कार्ड क्यों बाँटा जा रहा है। ये शहर की प्रथम नागरिक का अपमान है कमिश्नर को पूरे शहर से माफी मांगना चाहियें...Conclusion:भाजपा पार्षद दिनेश देवांगन का कहना था कि उनका यह विरोध कमिश्नर के द्वारा किये गए कृत्य का विरोध है प्रदेश के मुख्यमंत्री ने छःग की गौरवशाली संस्कृति से जुड़ा हुआ आयोजन करने का आदेश दिया जो कि स्वागत के योग्य है पर कमिश्नर के इस कृत्य की वजह से कार्यक्रम में सभी दल की सहभागिता अधूरी रह गयी। वही इस मामले में कमिश्नर का मंच से कहना था कि आयोजन में महापौर जी शामिल नही हो पाई है वो विदेश दौरे पर है। उन्होंने आयोजन को लेकर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है। वही आयोजन को लेकर लगातार वो बैठक व दौरे पर थे अगर भूलवश कार्ड में त्रुटि हुई जिसकी जानकारी लगने पर सुधार कर लिया गया है। कमिश्नर साहब का तर्क भाजपा के पार्षद की समझ से बाहर था कि अगर नए कार्ड मुद्रित किये जा चुके थे तो बिना महापौर के नाम का पुराने कार्डो को बटाकर क्या कमिश्नर महापौर का अपमान करना चाहते है...

बाईट 1:- दिनेश देवांगन,पार्षद व MIC सदस्य pwd विभाग (सफ़ेद शर्ट में)


बाईट 2 :- सुनील अग्रहरि,कमिश्नर,ननि, दुर्ग ( पीला शर्ट में)



कोमेन्द्र सोनकर,दुर्ग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.