दुर्ग: पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने पोटिया चौक के पास प्रदर्शन करने वाले 40 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ धारा 143 और 341 के तहत केस दर्ज किया है. पुलिस ने प्रार्थी के शिकायत के आधार पर भाजयुमो के जिला अध्यक्ष नितेश साहू समेत गोकुल निषाद, कोमल निषाद, गौरव शर्मा, कांतिलाल बोधरा समेत 40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 27 पुलिसकर्मियों को पुलिस मेडल पुरस्कार, आईपीएस अभिषेक पल्लव को वीरता पदक
भाजयुमो के जिला अध्यक्ष समेत 40 लोगों पर केस दर्ज: दुर्ग सीएसपी अभिषेक झा ने बताया कि "प्रार्थी अपने दोस्त के साथ बाइक से अपनी मां की दवाई लेकर पर लौट रहा था. इस दौरान पोटिया चौक पर आरोपी बगैर जिला प्रशासन और पुलिस की अनुमित के रास्ता रोककर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शनकारियों ने मौके पर टायर भी जलाया और आने जाने वालों का रास्ता रोक लिया. इस वजह से वह अपनी मां की दवाई लेकर सही समय पर घर नहीं पहुंच पाया.
सड़के हादसे में मासूम बच्ची को हुई थी मौत: पुलिस ने बताया कि "पोटिया चौक पर सड़क हादसे में 13 वर्षीय कुमारी मान्या निवासी केलाबाड़ी दुर्ग की मौत हो गईं थी. हादसा पोटिया चौक की सड़क बने गड्ढे की वजह से हुआ था. दुर्घटना में मौत होने के बाद प्रदर्शनकारी सड़क निर्माण और गड्ढे भरने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर हलका बल प्रयोग भी किया था.