दुर्गः अब तक आपने पुलिस को चोर-बादमाश, अपराधी या फिर कुछ कीमती सामान को ढूंढते देखा होगा, लेकिन जिले में एक बड़ा ही दिलचस्प मामला सामने आया है. जहां पीड़ित ने बकरा चोरी होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है.
केस की बड़ी बात यह है कि इसे सॉल्व करने के लिए समय सीमा तय की जाएगी. साथ ही बकरे को ढूढ़ने के लिए एक टीम भी गठित की जाएगी और एक विवेचक को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी.
पुलिस बकरे की खोज में जुटी
बता दें कि, विजयनगर बैद्यनाथ पारा में किराने की दुकान संचालित करने वाला सलमान खान बकरे को अपनी दुकान के सामने बांधकर नमाज पढ़ने चला गया था, वापस लौटने पर बकरा लापता था.आसपास ढूढ़ने पर जब बकरा नहीं मिला तो सलमान ने थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच पड़ताल की, जिसमें बकरा चोरी होने का मामला पाया और बकरे की खोजने में लग गई है.