दुर्ग: लॉकडाउन के दौरान मजदूरों की परेशानियों की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. इसी बीच झारखंड के एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. लॉकडाउन के चलते परिजन मृतक के शव को ले जाने में असमर्थ थे. जिसकी सुचना मिलने पर दुर्ग पुलिस ने पूरे रीति रिवाज के साथ मृतक मजदूर का अंतिम संस्कार किया.
17 मई को दुर्ग थाना अंतर्गत अंजोरा बाइपास पर विनोद हेम्ब्रोस नाम के युवक का शव मिला था. जो ग्राम गरंग थाना भेलवाघाटी देवरी, जिला गिरिडीह, झारखंड का निवासी था. इसके बाद पुलिस ने उसके परिजनों को नव युवक के मौत की खबर दी. उसके बाद परिजन ने लॉकडाउन की वजह से आने में खुद को असमर्थ बताया. परिजन के अनुरोध के बाद दुर्ग पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करा कर उसका पूरे रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया.
मृतक के परिजनों को दी गई सहायता राशि
इसके साथ ही पुलिस ने पूरे अंतिम संस्कार को वीडियो कॉल के माध्यम से उनके परिजनों को दिखाया. परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने मृतक के परिजनों को 11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी प्रदान की.
पढ़ें- पुलिस विभाग ऑनलाइन दर्ज करेगा रोज का लेखा जोखा
आपको बता दें कि लॉकडाउन की वजह से जो सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, वे दूसरे राज्यों में काम के लिए गए मजदूर ही हैं, जिनकी हालत सबसे ज्यादा खराब हो रही है. दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वहां अपना पेट पालने में दिक्कत हो रही है. जिसकी वजह से वे किसी भी कीमत पर अपने घर वापस जाना चाहते हैं. जिससे उनकी जान पर खतरा बना हुआ है. आए दिन ये बेसहारा मजदूरों किसी न किसी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं.