दुर्ग : कोरोना महामारी की वजह से पूरा देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है. एक ओर अस्पतालों में डॉक्टर्स कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर तैनात पुलिस लोगों को लॉकडाउन के प्रति जागरूक करने में लगी हैं.
इसी कड़ी में अब दुर्ग के पुलिस लाइन में पदस्थ महिला और पुरुष जवान पुलिस के अधिकारियों, कर्मचारी, पुलिस परिवार और गरीब परिवारों के लिए मास्क तैयार कर रहे हैं. ताकि सभी को कोरोना के संक्रमण से बचाया जा सके.
ये जवान कोरोना संकट की इस घड़ी में जरुरमंदों को भरपूर सहयोग दे रहे हैं. कांस्टेबल संजय पटेल और प्यारे लाल अपनी टीम के साथ मास्क बनाने का काम कर रहे हैं. पूरी टीम प्रतिदिन 200 से 300 मास्क तैयार कर रहे हैं. अब तक 5 हजार से ज्यादा मास्क बनाकर वितरित किया जा चुका है. ये मास्क साबुन से धोकर दोबारा उपयोग किए जा सकते हैं.
'जरूरतमंदों को निशुल्क बांटा जा रहा'
पुलिस लाइन के RI निलेश द्विवेदी ने बताया कि 'मास्क कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक बहुत बड़ा माध्यम है. यह हमको संक्रमण से बचाएगा. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में लगातार पुलिस लाइन के महिला कल्याण केंद्र में पुलिसकर्मी सिलाई कर रहे हैं. इस मास्क को पुलिसकर्मी और उनके परिवार के साथ जरूरतमंदों को निशुल्क वितरण कर रहे हैं'.
कर्मवीरों को सलाम
कोरोना के खिलाफ जंग में पुलिसकर्मी मुस्तैद हैं. वो अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को जागरूक करने में जुटे हैं. पुलिस की ये मुहिम वाकई काबिल-ए-तारीफ है.