दुर्ग: भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के कर्मचारी मुर्गा चौक (Murga Chowk Bhilai) पर अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. देर रात प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने जमकर लाठी बरसाई. लाठीचार्ज से कई यूनियन नेताओं (union leaders BSP) को चोट आई है. तकरीबन 10 से 15 कर्मचारी और श्रमिक नेताओं को इस दौरान चोट आई है. जिनमें यूनियन नेता एचएम मिश्रा भी शामिल हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस देर रात प्रदर्शनकारियों को मेन गेट पर लेकर जा रहे थे इस दौरान दोनों के बीच झूमाझटकी हो गई और पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया.
श्रमिक नेता और बीएसपी कर्मचारी वेतन (BSP employee salary) समझौता नहीं होने की वजह से पीछे 3 दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे. इस प्रदर्शन में तमाम यूनियन के पदाधिकारी और कर्मचारी संयुक्त रूप से शामिल थे. कर्मचारियों ने 30 जून को काम बंद करने का ऐलान किया था. यूनियन नेताओं और कर्मचारियों ने 28 जून को विभिन्न मांगों को लेकर काला पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था. हड़ताल सुबह से शाम 5 बजे तक हुई. आगे की रणनीति के लिए एचएमएस कार्यालय में बैठक का आयोजन कर रूपरेखा तय की गई. इस बैठक में सभी ट्रेड यूनियन के पदाधिकारियों को शामिल किया गया. 9 जुलाई तक अलग-अलग माध्यमों से प्रदर्शन किया जाएगा.
9 यूनियन एक साथ उतरे मैदान पर
बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BSP Workers Union) के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता ने बताया कि बीएसपी के 9 यूनियन संयुक्त रूप से प्रदर्शन कर रहे हैं. बीएसपी के सभी गेटों पर यूनियन के पदाधिकारी और कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. जनवरी 2017 से वेज रिवीजन का मामला पेंडिंग है. कई दौर की बातचीत हो गई, लेकिन कर्मियों और प्रबंधन के बीच सहमति नहीं बनी. वेज रिवीजन लागू हुआ तो कम से कम एक कर्मचारी को 10 से 12 हजार मासिक फायदा होगा. अधिकतम 20 से 22 हजार कर्मियों की सैलरी बढ़ जाएगी. सेल प्रबंधन से 15% एमजीबी मांग रहे हैं, लेकिन 13% एमजीबी तय हुआ है.
सभी यूनियन हुई लामबंद
प्रदर्शनकारी वेज रिवीजन, कोविड-19 से मृत कर्मचारी के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति और 14 कर्मचारियों के निलंबन की वापसी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. जिला और पुलिस प्रशासन ने भी यूनियन प्रतिनिधियों और बीएसपी प्रबंधन के बीच इस दौरान बहस भी हुई, लेकिन बात नहीं बनी. इस प्रदर्शन में यूनियन प्रतिनिधियों ने बकायदा गेट में जिम्मेदारी तय की थी.
- खुर्सीपार गेट (Khursipar Gate) में बीएमएस और एक्टू
- मेन गेट में एचएमएस इस्पात श्रमिक मंच और लोईमु
- बोरिया गेट (Boria Gate bhilai) में सीटू
- मरोदा गेट (Maroda Gate) में स्टील वर्कर यूनियन और HMS ठेका
- जोरातराई गेट (Joratarai Gate) में एटक और हिट्सू
BSP कर्मियों ने काले झंडे दिखाकर किया प्रदर्शन, काम बंद का किया ऐलान
प्रमुख मांगें-
- सेल प्रबंधन से 15% एमजीबी मांग रहे हैं, लेकिन 13% एमजीबी तय हुआ है.
- 35% पर्क्स मांग रहे हैं, ताकि वेतन वृद्धि हो सके.
- कर्मियों के पेंशन में 9% योगदान प्रबंधन का होना चाहिए.
- टूल डाउन के दौरान 13 कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया था, उनका सस्पेंशन रद्द करने की मांग की गई है.