दुर्ग: अपने प्रेमी के दूर जाने से परेशान एक युवती शराब पीकर जान देने के लिए निकली थी. मामला सुपेला थाना इलाके का है. NH 53 पर लोगों ने शराब के नशे में एक युवती को देखा. वह सड़क पर यहां-वहां घूम रही थी. उसके हालातों को देखते हुए कुछ जागरूक लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने लड़की को थाने लाकर पूछताछ की तब जाकर पूरे मामले का खुलासा हो सका. पुलिस ने युवती के प्रेमी को भी थाना बुलाया. जिसके बाद दोनों को घर भेज दिया गया. युवती को दोबारा इस तरह की हरकर न करने की हिदायत भी दी गई है.
युवती मूल रूप से असम की रहने वाली है. वह पिछले पांच सालों से दुर्ग में रह कर एक होटल में जाॅब कर रही है. काम के दौरान ही युवती की मुलाकात साथ में काम करने वाले युवक से हुई थी. जिसके बाद दोनों को एक दूसरे से प्रेम हो गया. इस दौरान दोनों दुर्ग के सुपेला में एक किराए के मकान में पिछले 2 सालों से लिव इन में रह रहे थे. जब इसकी जानकारी प्रेमी के घर वालों को लगी तो लड़के के परिजनों ने इस रिश्ते से इंकार कर दिया. परिजन अपने बेटे पर लड़की को छोड़ने को लेकर लगातार दबाव बना रहे थे.
पढ़ें: लड़की के परिजनों की पिटाई से प्रेमी की मौत, 3 गिरफ्तार
प्रेमी के दूर जाने से नाराज हुई प्रेमिका
परिजनों के दबाव के कारण प्रेमी युवक ने अपनी प्रेमिका से दूरी बना ली थी. इस बात से नाराज युवती ने शुक्रवार की रात शराब पीकर सड़क पर जान देने के लिए निकली थी. लड़की को अकेले सड़कों पर देखकर एक कार चालक ने इसकी शिकायत सुपेला थाना में दी. युवती ने पुलिस पूछताछ में बताया कि, वो अपने बॉयफ्रेंड की वजह से बहुत परेशन है. इसी कारण से उसने आज शराब पी है. उसने बताया कि बॉयफ्रेंड के घर वाले भी उसे छोड़ने का दबाव बना रहे हैं. अब बॉयफ्रेंड भी उससे दूरी बनाने लगा है. वो अपने प्रेमी से बहुत प्यार करती है.
पढ़ें: धमतरी: भखारा पुलिस ने कराई प्रेमी जोड़े की शादी, जानिए क्या है पूरा मामला
युवक ने किया शादी से इंकार
युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी उसके प्रेमी से हो चुकी है. इसके बाद भी लड़के के परिजन उसे अपने साथ रखने को तैयार नहीं हैं. युवती से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके प्रेमी को थाने बुलाया और इस संबंध में उससे पूछताछ की गई. हालांकि पूछताछ में प्रेमी ने शादी की बातों से साफ इंकार किया. फिलहाल इस मामले में दोनों को हिदायत देकर घर भेज दिया गया है.