दुर्ग: लॉकडाउन के दौरान संवेदनशील इलाकों में सेवा देने वाले पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है. इसी क्रम में दुर्ग के पुलिसकर्मियों के सैंपल लिए जा रहे हैं. बता दें कि पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने पुलिस के टेस्ट के लिए निर्देश दिए थे. विभिन्न चौक-चौराहों और अस्पतालों में ड्यूटी करने वाले पुलिस जवानों के टेस्ट किए जाने हैं.
स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए तैनात किए गए कर्मचारियों के लगातार संक्रमित होने की घटनाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने ये निर्णय लिया था. दुर्ग जिले में लॉकडाउन के दौरान तैनात पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.
इस तरह होगा टेस्ट
कोरोना टेस्ट एक साथ न करके थोड़े-थोड़े पुलिस जवानों का किया जा रहा है. कोरोना टेस्ट में 45 साल से ऊपर और डायबिटीज, हार्ट या किसी अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित अधिकारियों-कर्मचारियों का टेस्ट पहले किया जा रहा है. वहीं सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश बागड़े ने कहा कि लॉकडाउन में तैनात पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. इससे लोगों के बीच अवेयरनेस भी फैलाया जाएगा.