दुर्ग: शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदात की शिकायत पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 6 लाख रुपये का सामान बरामद किए गए हैं.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ज्यादा वारदात होने वाली जगहों से आरोपी बादल सोनी को पकड़ा है, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वो अपने साथी विशाल सोनी के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. आरोपियों ने सुपेला, स्मृतिनगर, वैशालीनगर और भिलाई नगर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
पुलिस ने आरोपी के पास से 6 लाख 13 हजार से ज्यादा के सोने-चांदी के जेवरात और अन्य सामान बरामद किए हैं. आरोपी मौज- मस्ती और नशे के लिए चोरी करते थे.