ETV Bharat / state

पुलिस गिरफ्त में आई जुआरी की पत्नी निकली कोरोना संक्रमित, थाने में मचा हड़कंप - corona cases in durg

दुर्ग के चरोदा रेलवे कॉलोनी के खंडहर में चल रहे जुए के अड्डे पर छापेमार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब 10 जुआरियों को पकड़ा है. इनमें से एक आरोपी की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

gamblers-wifes-corona-report-positive
गिरफ्तार जुआरी की पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 8:54 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 12:11 PM IST

दुर्ग: पुलिस ने चरोदा रेलवे कॉलोनी के खंडहर में छापेमार कार्रवाई कर जुआ खलते 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक जुआरी की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद छापा मारने गए पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है.

पुलिस गिरफ्त में आए जुआरी की पत्नी निकली कोरोना संक्रमित

चरोदा रेलवे कॉलोनी के खंडहर में चल रहे जुए के अड्डे पर छापेमार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब 10 जुआरियों को पकड़ा था, जिन्हें बाद में मुचलके पर छोड़ दिया गया था. इन जुआरियों में एक की पत्नी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद से छापेमार कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी डरे हुए हैं. पुलिस ने मौके से कोरोना संक्रमित महिला के पति समेत 10 जुआरियों से 60 हजार 600 रुपए जब्त किए हैं. सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

पढ़ें: बालोद: कंटेनमेंट जोन में रहने वाले 30 परिवारों को नगर पालिका अध्यक्ष ने बांटा राशन

कुम्हारी नगर पालिका में कोरोना का नया मरीज

कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्र की एक गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. उसे इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है. महिला के पति समेत घर के सभी सदस्यों का कोरोना जांच के लिए सैंपल ले लिया गया है, वहीं वार्ड को सैनिटाइज करने के बाद सील कर दिया गया है.

कंटेनमेंट जोन के नियम

शहर को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर रहा है. कंटेनमेंट जोन बनाने के साथ ही संक्रमण वाले इलाके के 3 किलोमीटर के क्षेत्र में बफर जोन भी बनाया गया है. बैरिकेडिंग करने के साथ ही पुलिस की तैनाती की गई है. यहां लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बाद से होम क्वॉरेंटाइन वाले लोगों की लगातार निगरानी की जा रही है.

दुर्ग: पुलिस ने चरोदा रेलवे कॉलोनी के खंडहर में छापेमार कार्रवाई कर जुआ खलते 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक जुआरी की पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, जिसके बाद छापा मारने गए पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है.

पुलिस गिरफ्त में आए जुआरी की पत्नी निकली कोरोना संक्रमित

चरोदा रेलवे कॉलोनी के खंडहर में चल रहे जुए के अड्डे पर छापेमार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने करीब 10 जुआरियों को पकड़ा था, जिन्हें बाद में मुचलके पर छोड़ दिया गया था. इन जुआरियों में एक की पत्नी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिसके बाद से छापेमार कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मी डरे हुए हैं. पुलिस ने मौके से कोरोना संक्रमित महिला के पति समेत 10 जुआरियों से 60 हजार 600 रुपए जब्त किए हैं. सभी आरोपियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

पढ़ें: बालोद: कंटेनमेंट जोन में रहने वाले 30 परिवारों को नगर पालिका अध्यक्ष ने बांटा राशन

कुम्हारी नगर पालिका में कोरोना का नया मरीज

कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्र की एक गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. उसे इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है. महिला के पति समेत घर के सभी सदस्यों का कोरोना जांच के लिए सैंपल ले लिया गया है, वहीं वार्ड को सैनिटाइज करने के बाद सील कर दिया गया है.

कंटेनमेंट जोन के नियम

शहर को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर रहा है. कंटेनमेंट जोन बनाने के साथ ही संक्रमण वाले इलाके के 3 किलोमीटर के क्षेत्र में बफर जोन भी बनाया गया है. बैरिकेडिंग करने के साथ ही पुलिस की तैनाती की गई है. यहां लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है. कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बाद से होम क्वॉरेंटाइन वाले लोगों की लगातार निगरानी की जा रही है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.