दुर्ग/भिलाई: पुलिस ने 4 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से महंगी बाइक जब्त की. महंगे शौक और गर्लफ्रेंड को घुमाने के लिए आरोपी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है.
![Police arrested 4 thieves IN DURG DISTRICT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-drg-01-shatir-chor-photo-script-cg10012_02022021084129_0202f_1612235489_511.jpg)
पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में करते थे हाथ साफ
भिलाई नगर थाना क्षेत्र के सिविक सेंटर, जुबली पार्क, सेक्टर 7 तालाब के पास और अन्य सूनसान इलाकों में पिछले कुछ दिनों से लूट, चोरी की घटना सामने आ रही थी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 4 संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की. पकड़े गए आरोपियों के नाम राहुल शिखा, किशोर महानंद, अजय नायक और रितिका सिंह ऊर्फ कालू है. चारों भिलाई के ही रहने वाले हैं.
पढ़ें: पंचायत भवन में घुसकर सचिव मां को बेटे ने पीटा, थाने पहुंचा मामला
रेकी कर करते थे चोरी
आरोपी सूनसान जगहों पर रेकी कर स्कूटी को निशाना बनाते थे. इन गाड़ियों की डिक्की को तोड़कर या नीचे से खोलकर डिक्की में रखे पर्स और मोबाइल और दूसरा सामान चोरी करते थे. आरोपी घटना को अंजाम देने के लिए महंगी बाइक्स का इस्तेमाल करते थे.
![Police arrested 4 thieves IN DURG DISTRICT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-drg-01-shatir-chor-photo-script-cg10012_02022021084129_0202f_1612235489_646.jpg)
पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किए गए 3 पेन कार्ड, 2 आधार कार्ड, 2 एटीएम कार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, 3 पर्स और 11 सौ रुपये जब्त किया. पुलिस ने आरोपियों के पास से महंगी बाइक्स भी जब्त की है.
चोरी कर पूरा करते थे शौक
भिलाई नगर थाना प्रभारी विजय सिंह ठाकुर ने बताया कि आरोपी महंगी मोटरसाइकिल से चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. चोरी करने के बाद रकम को सभी आरोपी आपस में बांट लेते थे. इस रकम से महंगे शौक को पूरा करते थे. महंगी गाड़ी में अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने-फिराने में खर्च करते थे. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.