ETV Bharat / state

Durg crime news: दुर्ग के अवैध चखना सेंटरों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई - पद्मनाभपुर पुलिस चौकी

Durg crime news दुर्ग पुलिस लगातार शराब दुकानों के पास अवैध रूप से संचालित चखना सेंटरों पर कार्रवाई कर रही है. बढ़ते अपराध के बाद चखना सेंटरों पर पुलिस की सख्ती देखने को मिल रही है. दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने सभी थानों को अवैध चखना सेंटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.

Police action on illegal chakhna centers
अवैध चखना सेंटरों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 4, 2022, 6:04 PM IST

दुर्ग: देर रात पद्मनाभपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के चखना सेंटर में पुलिस ने छापेमार कार्रवाई (Police action on illegal chakhna centers in Durg) की है. सुपेला के बाद हुई इस छापेमारी से शहर के अन्य शराब दुकानों पर चल रहे चखना सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया है. दुर्ग पुलिस लगातार देर रात तक गश्त करके इस तरह संचालित दुकानों और सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. सड़क पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों को भी समझाइश दी जा रही है. खुले में शराब पीकर माहौल खराब करने वालों को भी बख्शा नहीं जा रहा है. Durg crime news

अवैध चखना सेंटरों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

अवैध चखना सेंटर के चलते अपराध में बढ़ोतरी: दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि "अवैध चखना सेंटर के चलते अपराध में बढ़ोतरी हो रही है. देर रात तक शराबियों के समूह में मौजूदगी से आपसी विवाद होने पर बड़ी वारदात की संभावना बनती है. इसलिए शराब दुकानों पर चल रहे अवैध चखना सेंटर को बंद कराया जाना आवश्यक है." उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि "जो अधिकारी अपने इलाके में संचालित चखना सेंटर को बंद कराने में कोताही बरतेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. शहर में नशा सेवन कर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है."

यह भी पढ़ें: कमिश्नर ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, 38 अनुपस्थित डॉक्टरों को मिला नोटिस

आबकारी नियमों की हो रही अनदेखी: आबकारी नियमों के तहत किसी भी सरकारी शराब दुकान के सौ मीटर के दायरे में चखना सेंटर चलाना प्रतिबंधित है. यहां तक की सील बंद नमकीन तक सौ मीटर दायरे के अंदर नहीं बेचा जा सकता. लेकिन इस नियम को ताक पर रख शराब दुकानों के पास चखना सेंटर संचालित किया जा रहा है. इन अवैध चखना सेंटरों पर शराब पीने वालों को पका पकाया वेज नानवेज, चखना के साथ प्रतिबंधित पानी पाउच और डिस्पोजल गिलास उपलब्ध कराया जा रहा है. देर रात पद्मनाभपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में संचालित चखना सेंटर पर पुलिस की छापामारी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित सामान मिली है.


सभी थानेदारों को कार्रवाई करने का निर्देश: दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने सभी थानों को अवैध चखना सेंटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिये हैं. दुर्ग एसपी का मानना है कि चखना सेंटर पर शराब पीने वालों की देर रात तक भीड़ लगी रहती है. जिससे छोटे मोटे विवाद पर बड़े अपराध होने की संभावना बनी रहती है. उन्होंने खुले में शराब खोरी रोकने की दिशा में भी सख्ती बरतने का निर्देश शहर के सभी थानेदारों को दिया है.

दुर्ग: देर रात पद्मनाभपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के चखना सेंटर में पुलिस ने छापेमार कार्रवाई (Police action on illegal chakhna centers in Durg) की है. सुपेला के बाद हुई इस छापेमारी से शहर के अन्य शराब दुकानों पर चल रहे चखना सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया है. दुर्ग पुलिस लगातार देर रात तक गश्त करके इस तरह संचालित दुकानों और सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. सड़क पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों को भी समझाइश दी जा रही है. खुले में शराब पीकर माहौल खराब करने वालों को भी बख्शा नहीं जा रहा है. Durg crime news

अवैध चखना सेंटरों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

अवैध चखना सेंटर के चलते अपराध में बढ़ोतरी: दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि "अवैध चखना सेंटर के चलते अपराध में बढ़ोतरी हो रही है. देर रात तक शराबियों के समूह में मौजूदगी से आपसी विवाद होने पर बड़ी वारदात की संभावना बनती है. इसलिए शराब दुकानों पर चल रहे अवैध चखना सेंटर को बंद कराया जाना आवश्यक है." उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि "जो अधिकारी अपने इलाके में संचालित चखना सेंटर को बंद कराने में कोताही बरतेगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा. शहर में नशा सेवन कर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है."

यह भी पढ़ें: कमिश्नर ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण, 38 अनुपस्थित डॉक्टरों को मिला नोटिस

आबकारी नियमों की हो रही अनदेखी: आबकारी नियमों के तहत किसी भी सरकारी शराब दुकान के सौ मीटर के दायरे में चखना सेंटर चलाना प्रतिबंधित है. यहां तक की सील बंद नमकीन तक सौ मीटर दायरे के अंदर नहीं बेचा जा सकता. लेकिन इस नियम को ताक पर रख शराब दुकानों के पास चखना सेंटर संचालित किया जा रहा है. इन अवैध चखना सेंटरों पर शराब पीने वालों को पका पकाया वेज नानवेज, चखना के साथ प्रतिबंधित पानी पाउच और डिस्पोजल गिलास उपलब्ध कराया जा रहा है. देर रात पद्मनाभपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में संचालित चखना सेंटर पर पुलिस की छापामारी के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित सामान मिली है.


सभी थानेदारों को कार्रवाई करने का निर्देश: दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने सभी थानों को अवैध चखना सेंटर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिये हैं. दुर्ग एसपी का मानना है कि चखना सेंटर पर शराब पीने वालों की देर रात तक भीड़ लगी रहती है. जिससे छोटे मोटे विवाद पर बड़े अपराध होने की संभावना बनी रहती है. उन्होंने खुले में शराब खोरी रोकने की दिशा में भी सख्ती बरतने का निर्देश शहर के सभी थानेदारों को दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.