ETV Bharat / state

दुर्ग: विश्व वानिकी दिवस पर जैव विविधता पार्क में पौधारोपण - Plantation in Biodiversity Park

विश्व वानिकी दिवस के मौके पर भिलाई के जैव विविधता पार्क में पौधा रोपण किया गया. इस मौके पर दुर्ग डीएफओ धम्मशील गणवीर समेत वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. गया.

plantation-in-biodiversity-park-on-the-occasion-of-international-forest-day-in-durg
दुर्ग में विश्व वानिकी दिवस पर जैव विविधता पार्क में पौधारोपण
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 10:56 PM IST

दुर्ग: वन विभाग जैव विविधता पार्क के विकास कार्यों में तेजी लाया है. दुर्ग और भिलाई के बीच स्थित तालपुरी में 250 एकड़ में जैव विविधता पार्क को विकसित किया जा रहा है. विश्व वानिकी दिवस के मौके पर भिलाई के जैव विविधता पार्क में पौधा रोपण किया गया. इस मौके पर दुर्ग डीएफओ धम्मशील गणवीर समेत वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. गया.

दुर्ग में विश्व वानिकी दिवस पर जैव विविधता पार्क में पौधारोपण

250 एकड़ में जैव विविधता पार्क का निर्माण

शहरी क्षेत्रों और उद्योगों की अधिकता होने के कारण दुर्ग जिला वन विहीन माना जाता है, लेकिन वनों से विहीन दुर्ग जिले को वनों से समृद्ध बनाने और पर्यावरण से संतुलन बनाए रखने जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. एक ओर जहां नंदिनी अहिवारा की 2500 एकड़ के नंदिनी माइंस को एक जैव विविधता वाले अभ्यारण के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की गई है. वहीं अब दुर्ग और भिलाई के बीच करीब ढाई सौ एकड़ क्षेत्र में जैव विविधता पार्क को विकसित किया जा रहा है.

plantation-in-biodiversity-park-on-the-occasion-of-international-forest-day-in-durg
दुर्ग में विश्व वानिकी दिवस पर जैव विविधता पार्क में पौधारोपण

ऑक्सीजोन के रूप में किया जा रहा विकसित

दुर्ग जिले में ग्रीन सिटी के कॉन्सेप्ट से दुर्ग-भिलाई के बीच के ऑक्सीजोन के रूप में तैयार किया जा रहा है. इस इस ऑक्सीजोन में साइकिल ट्रैक से लेकर मॉर्निंग-इवनिंग वॉक के लिए पाथवे बनेगा. तकरीबन 20 एकड़ एरिया में फैले तालाब को भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जहां वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा होगी. जंगल जैसे एहसास करने के लिए एडवेंचर के लिए कई संसाधन होंगे. जहां भिलाई वासियों को समय बिताने का एक नया पिकनिक स्पॉट मिलेगा.

plantation-in-biodiversity-park-on-the-occasion-of-international-forest-day-in-durg
दुर्ग में विश्व वानिकी दिवस पर जैव विविधता पार्क में पौधारोपण

छत्तीसगढ़ के रामदत्त चक्रधर को मिली RSS में बड़ी जिम्मेदारी

मेमोरियल कॉर्नर की स्थापना

करीब ढाई सौ एकड़ वाले इस पार्क में 100 से अधिक प्रजाति के 50 हजार पेड़ लगाए जा रहे हैं. करीब तीन करोड़ की लागत से इस पार्क को विकसित किया जा रहा है. वहीं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने होते हुए चित्रकारी भी की जा रही है. विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर तालपुरी जैव विविधता पार्क के मेमोरियल कॉर्नर की स्थापना की गई. जहां लोगों को जैव विविधता पार्क से जोड़ने और किसी खास अवसर, जन्मदिन, शादी सालगिरह पर आम नागरिक पौधारोपण कर सकेंगे.

दुर्ग: वन विभाग जैव विविधता पार्क के विकास कार्यों में तेजी लाया है. दुर्ग और भिलाई के बीच स्थित तालपुरी में 250 एकड़ में जैव विविधता पार्क को विकसित किया जा रहा है. विश्व वानिकी दिवस के मौके पर भिलाई के जैव विविधता पार्क में पौधा रोपण किया गया. इस मौके पर दुर्ग डीएफओ धम्मशील गणवीर समेत वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.पौधा रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. गया.

दुर्ग में विश्व वानिकी दिवस पर जैव विविधता पार्क में पौधारोपण

250 एकड़ में जैव विविधता पार्क का निर्माण

शहरी क्षेत्रों और उद्योगों की अधिकता होने के कारण दुर्ग जिला वन विहीन माना जाता है, लेकिन वनों से विहीन दुर्ग जिले को वनों से समृद्ध बनाने और पर्यावरण से संतुलन बनाए रखने जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. एक ओर जहां नंदिनी अहिवारा की 2500 एकड़ के नंदिनी माइंस को एक जैव विविधता वाले अभ्यारण के रूप में विकसित करने की योजना तैयार की गई है. वहीं अब दुर्ग और भिलाई के बीच करीब ढाई सौ एकड़ क्षेत्र में जैव विविधता पार्क को विकसित किया जा रहा है.

plantation-in-biodiversity-park-on-the-occasion-of-international-forest-day-in-durg
दुर्ग में विश्व वानिकी दिवस पर जैव विविधता पार्क में पौधारोपण

ऑक्सीजोन के रूप में किया जा रहा विकसित

दुर्ग जिले में ग्रीन सिटी के कॉन्सेप्ट से दुर्ग-भिलाई के बीच के ऑक्सीजोन के रूप में तैयार किया जा रहा है. इस इस ऑक्सीजोन में साइकिल ट्रैक से लेकर मॉर्निंग-इवनिंग वॉक के लिए पाथवे बनेगा. तकरीबन 20 एकड़ एरिया में फैले तालाब को भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा, जहां वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा होगी. जंगल जैसे एहसास करने के लिए एडवेंचर के लिए कई संसाधन होंगे. जहां भिलाई वासियों को समय बिताने का एक नया पिकनिक स्पॉट मिलेगा.

plantation-in-biodiversity-park-on-the-occasion-of-international-forest-day-in-durg
दुर्ग में विश्व वानिकी दिवस पर जैव विविधता पार्क में पौधारोपण

छत्तीसगढ़ के रामदत्त चक्रधर को मिली RSS में बड़ी जिम्मेदारी

मेमोरियल कॉर्नर की स्थापना

करीब ढाई सौ एकड़ वाले इस पार्क में 100 से अधिक प्रजाति के 50 हजार पेड़ लगाए जा रहे हैं. करीब तीन करोड़ की लागत से इस पार्क को विकसित किया जा रहा है. वहीं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने होते हुए चित्रकारी भी की जा रही है. विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर तालपुरी जैव विविधता पार्क के मेमोरियल कॉर्नर की स्थापना की गई. जहां लोगों को जैव विविधता पार्क से जोड़ने और किसी खास अवसर, जन्मदिन, शादी सालगिरह पर आम नागरिक पौधारोपण कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.