ETV Bharat / state

महिलाओं पर मेहरबान नगर निगम ने तैयार किया पिंक गार्डेन, मिलेंगी ये खास सुविधाएं - durg news

भिलाई नगर निगम ने महिलाओं की सुविधा के लिए एक खास तरह का गार्डेन बनाया है. इसका नाम पिंक गार्डेन है. यहां पुरुष प्रवेश नहीं कर सकेंगे, सिर्फ महिलाएं ही गार्डेन में आ-जा सकेंगी.

pink garden
पिंक गार्डेन
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 11:00 AM IST

दुर्ग: प्रदेश के भिलाई नगर पालिका निगम (Bhilai Municipal Corporation) महिलाओं के लिए खास तरह की सुविधाएं मुहैया करा रहा है. दरअसल, निगम क्षेत्र में महिलाओं के लिए खास गार्डेन (Khas Garden) बनाया बनाई गई है. जहां सिर्फ महिलाओं को ही प्रवेश मिलेगा. इसकी वजह से इस गार्डेन का नाम पिंक गार्डेन (pink garden) रखा जाएगा. वहीं इस गार्डेन में महिलाओं के लिए कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. जिसमें ओपन जिम, वॉशरूम की सुविधा सहित कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. बता दें कि भिलाई शहर के सभी उद्यानों में बढ़ती भीड़ सहित असामाजिक तत्वों के कारण महिलाओं व पारिवारिक सदस्यों का साथ गार्डेन जाना मुश्किल हो गया था, जिसकी वजह से निगम के खाली पड़े उद्यान को पिंक गार्डन बनाकर उसे संरक्षित कर दिया है.

इस पिंक गार्डन में पुरुषों का प्रवेश वर्जित रहेगा. यहां महज युवती व महिलाओं को ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके साथ ही महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व सजग करने के लिए इस खास गार्डेन में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं, ताकि महिलाएं गार्डन के संसाधनों का प्रयोग कर स्वस्थ जीवन जी सकें. बता दें कि महिलाओं के लिए इस खास पिंक गार्डन में ओपन जिम और वॉशरूम की सुविधा मुहैया कराई गई है. इसके साथ ही इस गार्डन में पेंटिंग गार्डेन के नाम के मुताबिक गुलाबी रंग से कराई गई है. पिंक गार्डन में योगाभ्यास के लिए कारपेट ग्रास लगाई गई है.

गौरतलब है कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 5 जोन हैं. प्रत्येक जोन के एक उद्यान को पिंक गार्डन के रूप में विकसित किया जा रहा है. वार्ड 3 में लाल बहादुर शास्त्री उद्यान, वैशाली नगर में ट्राइएंगल पार्क, सेक्टर 1 में सड़क-14 स्थित उद्यान, वार्ड 38 में चंद्रमा चौक और वार्ड 54 सेक्टर 5 में सड़क 41 व 42 के मध्य स्थित उद्यान को पिंक उद्यान का दर्जा दिया गया है. वहीं इस विषय पर नगर निगम जनसंपर्क अधिकारी पीसी सार्वा ने बताया कि इस पिंक गार्डन में सिर्फ युवती व महिलाओं को प्रवेश दिया जाएगा. इसके साथ ही इस गार्डन को महिला समूह द्वारा ही संचालित किया जाएगा. इतना ही नहीं इस गार्डेन में महिला समूह द्वारा दुकानें भी संचालित की जायेगी. इसके साथ ही पीसी सार्वा ने ये साफ किया कि नगर निगम ने पांचों जोन में पिंक गार्डन बनाए गए हैं.

दुर्ग: प्रदेश के भिलाई नगर पालिका निगम (Bhilai Municipal Corporation) महिलाओं के लिए खास तरह की सुविधाएं मुहैया करा रहा है. दरअसल, निगम क्षेत्र में महिलाओं के लिए खास गार्डेन (Khas Garden) बनाया बनाई गई है. जहां सिर्फ महिलाओं को ही प्रवेश मिलेगा. इसकी वजह से इस गार्डेन का नाम पिंक गार्डेन (pink garden) रखा जाएगा. वहीं इस गार्डेन में महिलाओं के लिए कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. जिसमें ओपन जिम, वॉशरूम की सुविधा सहित कई अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं. बता दें कि भिलाई शहर के सभी उद्यानों में बढ़ती भीड़ सहित असामाजिक तत्वों के कारण महिलाओं व पारिवारिक सदस्यों का साथ गार्डेन जाना मुश्किल हो गया था, जिसकी वजह से निगम के खाली पड़े उद्यान को पिंक गार्डन बनाकर उसे संरक्षित कर दिया है.

इस पिंक गार्डन में पुरुषों का प्रवेश वर्जित रहेगा. यहां महज युवती व महिलाओं को ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके साथ ही महिलाओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक व सजग करने के लिए इस खास गार्डेन में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं, ताकि महिलाएं गार्डन के संसाधनों का प्रयोग कर स्वस्थ जीवन जी सकें. बता दें कि महिलाओं के लिए इस खास पिंक गार्डन में ओपन जिम और वॉशरूम की सुविधा मुहैया कराई गई है. इसके साथ ही इस गार्डन में पेंटिंग गार्डेन के नाम के मुताबिक गुलाबी रंग से कराई गई है. पिंक गार्डन में योगाभ्यास के लिए कारपेट ग्रास लगाई गई है.

गौरतलब है कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 5 जोन हैं. प्रत्येक जोन के एक उद्यान को पिंक गार्डन के रूप में विकसित किया जा रहा है. वार्ड 3 में लाल बहादुर शास्त्री उद्यान, वैशाली नगर में ट्राइएंगल पार्क, सेक्टर 1 में सड़क-14 स्थित उद्यान, वार्ड 38 में चंद्रमा चौक और वार्ड 54 सेक्टर 5 में सड़क 41 व 42 के मध्य स्थित उद्यान को पिंक उद्यान का दर्जा दिया गया है. वहीं इस विषय पर नगर निगम जनसंपर्क अधिकारी पीसी सार्वा ने बताया कि इस पिंक गार्डन में सिर्फ युवती व महिलाओं को प्रवेश दिया जाएगा. इसके साथ ही इस गार्डन को महिला समूह द्वारा ही संचालित किया जाएगा. इतना ही नहीं इस गार्डेन में महिला समूह द्वारा दुकानें भी संचालित की जायेगी. इसके साथ ही पीसी सार्वा ने ये साफ किया कि नगर निगम ने पांचों जोन में पिंक गार्डन बनाए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.