दुर्ग: छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर (Second wave of corona in Chhattisgarh) का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. दुर्ग जिले में कोरोना ने खूब तबाही मचाई है. मार्च के अंतिम हफ्ते और अप्रैल महीने में मौत के आंकड़ों के साथ ही संक्रमितों की संख्या भी तेजी के साथ बढ़ी थी. हालांकि अब स्थिति पहले से बेहतर हो गई है. जिसे देखते हुए दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे (Collector Sarveshwar Narendra Bhure ) ने लॉकडाउन के नियमों में थोड़ी राहत (process of unlocking started in durg )दी है. आदेश शादी समारोह के परमिशन को लेकर दिया गया है.
शादी समारोह से प्रतिबंध हटा
दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने लॉकडाउन से होटल, मैरिज पैलेस और धर्मशाला में शादी समारोह पर प्रतिबंध को अनलॉक कर दिया है. (wedding ceremony unlocked) इससे आने वाले दिनों में शादी समारोह को इन जगहों पर आयोजित किया जा सकेगा.
अनलॉक हुआ दुर्ग, आज से खुलेंगी सभी दुकानें
शादी में 50 और अंत्येष्टि में अधिकतम 20 लोगों को अनुमति
दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भरे ने जिले के मैरिज पैलेस, मैरिज हॉल, धर्मशाला, टेंट हाउस, मैरिज रिसॉर्ट और होटल परिसर को वैवाहिक कार्यक्रम के लिए खोलने की अनुमति दी है. उन्होंने आदेश जारी कर कहा है कि वैवाहिक कार्यक्रम में अधिकतम 50 और अत्येष्टि दशगात्र इत्यादि मृत्यु संबंधी कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अधिकतम संख्या 20 हो सकती है. इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं.
48 दिनों तक लॉकडाउन में रहा दुर्ग
छत्तीसगढ़ में इस साल लंबे वक्त तक दुर्ग जिला लॉकडाउन में था. बता दें कोरोना की दूसरी लहर के शुरुआती दिनों में दुर्ग जिला सबसे अधिक प्रभावित था. हालातों को देखते हुए सबसे पहले लॉकडाउन लागू कर दिया गया था. जनसंख्या की दृष्टिकोण के लिहाज से दुर्ग में सबसे अधिक मौतें और संक्रिमत मरीज मिले हैं. इसे रोकने के लिए जिले में 48 दिनों तक लॉकडाउन लागू रहा.