ETV Bharat / state

जानिए कर्मचारियों को आम बजट से क्या हैं उम्मीदें - Durg district NEWS

1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करने वाली है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस बार का बजट सबसे चुनौतीपूर्ण बजट है. हर साल 1 फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट पर देश की जनता की निगाहें टिकी रहती है. इस बार बजट से हर वर्ग को उम्मीदें है. जानिए कर्मचारियों ने क्या कहा...?

people-reaction-to-general-budget-in-durg-district
आम बजट 2021
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 12:37 AM IST

दुर्ग\भिलाई: 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करने वाली है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस बार का बजट सबसे चुनौतीपूर्ण बजट है. हर साल 1 फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट पर देश की जनता की निगाहें टिकी रहती है. इस बार बजट से हर वर्ग को उम्मीदें है. साल 2020 में केंद्रीय कर्मचाारियों को मिलने वाले एरियर्स और DA पर रोक लगा दी गई. पेंशनर्स को भी महंगाई भत्ते से महरूम रहना पड़ा था. इस बजट में भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों को काफी उम्मीदें हैं. ETV भारत ने 2021 के बजट को लेकर भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों से चर्चा की.

जानिए कर्मचारियों को आम बजट से क्या हैं उम्मीदें

पढ़ें: जानिए यूनियन बजट से गृहिणियों को क्या हैं उम्मीदें

भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि आम आदमी का का जो आए हैं. वह 5 लाख और 5 लाख से ऊपर है. 5 लाख तक का जो इनकम टैक्स है. वह शून्य होना चाहिए. पांच लाख से ऊपर के 2 रेंज बनाया गया है. एक पांच से साढ़े सात और दूसरा साढ़े सात से 10 लाख तक का है. उसमें पांच से 10 के बीच मे जो इनकम टैक्स है. उसे पांच प्रतिशत करनी चाहिए. इससे कर्मचारियों को राहत मिल सकता है.

पढ़ें: आम बजट 2021: गृहमंत्री ने की आधुनिक थाने और हथियारों की मांग

डेढ़ लाख तक की इनकम टैक्स में छूट दिया गया

दिनेश कुमार पांडेय ने कहा कि एटीसीसी जिसमें संचय करने का सीमा है. वह डेढ़ लाख तक की इनकम टैक्स में छूट दिया गया है. उसे बढ़ाना चाहिए. उससे दो फायदे होंगे. एक तो कर्मचारियों को प्रत्यक्ष रूप से उनके संचय की प्रवृत्ति बढ़ेगी. दूसरा उनको इनकम टैक्स में छूट मिलेगा. इससे भारत सरकार को भी फायदा होगा. कर्मचारी संचय करेगा तो भारत सरकार के राजस्व में भी अधिकाधिक बढ़ोतरी होगी.

पढ़ें: 7 हजार 733 करोड़ रुपये कम मिलने का अनुमान-सिंहदेव

सीनियर सिटीजन के लिए पॉलिसी की उम्मीद
बीएसपी कर्मी आर के पांडेय ने बताया कि हमारी उम्मीद यही है. केंद्रीय कर्मचारियों को इनकम टैक्स में छूट मिलनी चाहिए. 5 से 10 लाख का जो स्लैब है. उसे कम करके 5% करना चाहिए. इसके साथ ही सीनियर सिटीजन रिटायर कर्मचारियों के लिए भी कुछ पॉलिसी की उम्मीद रखते हैं. सीनियर सिटीजन या रिटायर्ड कर्मचारियों को जो ग्रेजुएटी राशि मिलती है. उसी से जीवन चलाना होता है. जबकि बैंकों का इंटरेस्ट रेट गिर रहा है. ऐसे में उनका घर चल पाना मुश्किल है. उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. सीनियर सिटीजनों के लिए सरकार को कोई पोस्ट पॉलिसी बनानी चाहिए, जिससे उनको अच्छी खासी राशि मिल मिल सके. क्योंकि बैंकों में तो 6% से नीचे इंटरेस्ट रेट आ गया है.

बजट से पेंशन की है उम्मीद
बीएसपी के कर्मचारी नेता उज्जवल दत्ता कहते हैं कि हमारे यहां पेंशन की जो योजना है. यह बहुत ही आवश्यक है. इस पर जल्द से जल्द निर्णय होना चाहिए. क्योंकि राष्ट्रीय लेवल पर भी इसे लेकर कई आंदोलन चल रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि इस बजट में कुछ ना कुछ बातें जरूर सामने आएगी. अभी बैंक का ब्याज भी बहुत कम हो गया है. रिटायरमेंट कर्मचारियों को कई परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है. अभी या जो नया बजट आ रहा है. उस पर इनकम टैक्स का जो रेंज है. उसकी छूट की सीमा अगर बढ़ा दी जाए तो केंद्रीय कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. इस बजट पेंशन को लेकर के भी कुछ फैसले की उम्मीद करते हैं.

दुर्ग\भिलाई: 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करने वाली है. सबसे बड़ी बात ये है कि इस बार का बजट सबसे चुनौतीपूर्ण बजट है. हर साल 1 फरवरी को पेश किए जाने वाले बजट पर देश की जनता की निगाहें टिकी रहती है. इस बार बजट से हर वर्ग को उम्मीदें है. साल 2020 में केंद्रीय कर्मचाारियों को मिलने वाले एरियर्स और DA पर रोक लगा दी गई. पेंशनर्स को भी महंगाई भत्ते से महरूम रहना पड़ा था. इस बजट में भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों को काफी उम्मीदें हैं. ETV भारत ने 2021 के बजट को लेकर भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों से चर्चा की.

जानिए कर्मचारियों को आम बजट से क्या हैं उम्मीदें

पढ़ें: जानिए यूनियन बजट से गृहिणियों को क्या हैं उम्मीदें

भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि आम आदमी का का जो आए हैं. वह 5 लाख और 5 लाख से ऊपर है. 5 लाख तक का जो इनकम टैक्स है. वह शून्य होना चाहिए. पांच लाख से ऊपर के 2 रेंज बनाया गया है. एक पांच से साढ़े सात और दूसरा साढ़े सात से 10 लाख तक का है. उसमें पांच से 10 के बीच मे जो इनकम टैक्स है. उसे पांच प्रतिशत करनी चाहिए. इससे कर्मचारियों को राहत मिल सकता है.

पढ़ें: आम बजट 2021: गृहमंत्री ने की आधुनिक थाने और हथियारों की मांग

डेढ़ लाख तक की इनकम टैक्स में छूट दिया गया

दिनेश कुमार पांडेय ने कहा कि एटीसीसी जिसमें संचय करने का सीमा है. वह डेढ़ लाख तक की इनकम टैक्स में छूट दिया गया है. उसे बढ़ाना चाहिए. उससे दो फायदे होंगे. एक तो कर्मचारियों को प्रत्यक्ष रूप से उनके संचय की प्रवृत्ति बढ़ेगी. दूसरा उनको इनकम टैक्स में छूट मिलेगा. इससे भारत सरकार को भी फायदा होगा. कर्मचारी संचय करेगा तो भारत सरकार के राजस्व में भी अधिकाधिक बढ़ोतरी होगी.

पढ़ें: 7 हजार 733 करोड़ रुपये कम मिलने का अनुमान-सिंहदेव

सीनियर सिटीजन के लिए पॉलिसी की उम्मीद
बीएसपी कर्मी आर के पांडेय ने बताया कि हमारी उम्मीद यही है. केंद्रीय कर्मचारियों को इनकम टैक्स में छूट मिलनी चाहिए. 5 से 10 लाख का जो स्लैब है. उसे कम करके 5% करना चाहिए. इसके साथ ही सीनियर सिटीजन रिटायर कर्मचारियों के लिए भी कुछ पॉलिसी की उम्मीद रखते हैं. सीनियर सिटीजन या रिटायर्ड कर्मचारियों को जो ग्रेजुएटी राशि मिलती है. उसी से जीवन चलाना होता है. जबकि बैंकों का इंटरेस्ट रेट गिर रहा है. ऐसे में उनका घर चल पाना मुश्किल है. उन्हें काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. सीनियर सिटीजनों के लिए सरकार को कोई पोस्ट पॉलिसी बनानी चाहिए, जिससे उनको अच्छी खासी राशि मिल मिल सके. क्योंकि बैंकों में तो 6% से नीचे इंटरेस्ट रेट आ गया है.

बजट से पेंशन की है उम्मीद
बीएसपी के कर्मचारी नेता उज्जवल दत्ता कहते हैं कि हमारे यहां पेंशन की जो योजना है. यह बहुत ही आवश्यक है. इस पर जल्द से जल्द निर्णय होना चाहिए. क्योंकि राष्ट्रीय लेवल पर भी इसे लेकर कई आंदोलन चल रहे हैं. ऐसे में उम्मीद है कि इस बजट में कुछ ना कुछ बातें जरूर सामने आएगी. अभी बैंक का ब्याज भी बहुत कम हो गया है. रिटायरमेंट कर्मचारियों को कई परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है. अभी या जो नया बजट आ रहा है. उस पर इनकम टैक्स का जो रेंज है. उसकी छूट की सीमा अगर बढ़ा दी जाए तो केंद्रीय कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. इस बजट पेंशन को लेकर के भी कुछ फैसले की उम्मीद करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.