भिलाई: पुरैना अंडरब्रिज वाले रोड से पावर प्लांट के राखड़ बांध में जमा होने वाले फ्लाई ऐश का परिवहन ट्रकों से किया जा रहा है. लोगों को आरोप है कि यह वाहन ओवरलोड रहते हैं और इसे ऊपर से कवर्ड भी नहीं किया जाता है, जिससे पूरी सड़क पर फ्लाई ऐश गिरता रहता है. people protest against power plant In Bhilai सड़क पर फ्लाई ऐश की मोटी परत जम गई है, जो भारी वाहनों के गुजरते ही धूल के गुबार में तब्दील हो जाती है. जिससे उन्हे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. Durg latest news
धूल से परेशान लोगों का गुस्सा फूटा: पुरैना के लोगों ने महीने भर पहले भी रोड जाम कर दिया था. तब वाहन रोके जाने की जानकारी मिलने के बाद भिलाई 3 थाना प्रभारी मनीष शर्मा भी मौके पर पहुंचे थे. बाद में ठेकेदार ने सड़क की सफाई शुरू कराई और दो चार दिन ही पानी का छिड़काव कराया. जिसके बाद लगातार धूल से परेशान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. पुरैना के लोगों ने रास्ते से गुजरने वाले वाहनों को रोक दिया.
यह भी पढ़ें: दुर्ग ट्रैफिक पुलिस को मिला ई चालान डिवाइस, ऑनलाइन जमा कर सकेंगे चालान
लोगों की सेहत से खिलवाड़ का लगाया आरोप: लोगों का आरोप है कि आम लोगों की सेहत से पावर प्लांट प्रबंधन खिलवाड़ कर रहा है. ट्रक से परिवहन के दौरान ट्रक नहीं ढंके जाने से फ्लाइट ऐश की धूल उड़ती रहती है. चेतावनी के बाद भी ठेकेदार और अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने पावर प्लांट प्रबंधन के अधिकारियों व ठेकेदार को बुलवाया गया. उन्होंने स्पष्ट चेताया कि यह गाड़ियां तभी गुजरेंगी, जब सड़क की सफाई का काम शुरू होगा. देर शाम तक वाहनों को वहीं रोक दिया गया था, बाद में ठेकेदार ने पानी का छिड़काव शुरू कराया.