ETV Bharat / state

भिलाई में धूल से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा, पावर प्लांट के वाहनों को रोककर प्रदर्शन - फ्लाइट ऐश

भिलाई के पुरैना के ग्रामीणों ने एक पावर प्लांट के वाहनों को रोककर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि पावर प्लांट के ट्रकों से उड़ने वाले फ्लाइ ऐश से उन्हें परेशानी हो रही है. महीने भर पहले भी परिवहन ठेकेदार और पावर प्लांट के अधिकारियों को चेतावनी दी गई थी. (people protest against NSPCL power plant In Bhilai) बावजूद इसके स्थिति न सुधरने पर प्रदर्शन किया गया. Durg latest news

people protest against NSPCL power plant In Bhilai
गुस्साए लोगों ने पावर प्लांट के वाहनों को रोका
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 8:35 PM IST

Updated : Dec 22, 2022, 9:21 PM IST

भिलाई में धूल से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा

भिलाई: पुरैना अंडरब्रिज वाले रोड से पावर प्लांट के राखड़ बांध में जमा होने वाले फ्लाई ऐश का परिवहन ट्रकों से किया जा रहा है. लोगों को आरोप है कि यह वाहन ओवरलोड रहते हैं और इसे ऊपर से कवर्ड भी नहीं किया जाता है, जिससे पूरी सड़क पर फ्लाई ऐश गिरता रहता है. people protest against power plant In Bhilai सड़क पर फ्लाई ऐश की मोटी परत जम गई है, जो भारी वाहनों के गुजरते ही धूल के गुबार में तब्दील हो जाती है. जिससे उन्हे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. Durg latest news

धूल से परेशान लोगों का गुस्सा फूटा: पुरैना के लोगों ने महीने भर पहले भी रोड जाम कर दिया था. तब वाहन रोके जाने की जानकारी मिलने के बाद भिलाई 3 थाना प्रभारी मनीष शर्मा भी मौके पर पहुंचे थे. बाद में ठेकेदार ने सड़क की सफाई शुरू कराई और दो चार दिन ही पानी का छिड़काव कराया. जिसके बाद लगातार धूल से परेशान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. पुरैना के लोगों ने रास्ते से गुजरने वाले वाहनों को रोक दिया.

यह भी पढ़ें: दुर्ग ट्रैफिक पुलिस को मिला ई चालान डिवाइस, ऑनलाइन जमा कर सकेंगे चालान

लोगों की सेहत से खिलवाड़ का लगाया आरोप: लोगों का आरोप है कि आम लोगों की सेहत से पावर प्लांट प्रबंधन खिलवाड़ कर रहा है. ट्रक से परिवहन के दौरान ट्रक नहीं ढंके जाने से फ्लाइट ऐश की धूल उड़ती रहती है. चेतावनी के बाद भी ठेकेदार और अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने पावर प्लांट प्रबंधन के अधिकारियों व ठेकेदार को बुलवाया गया. उन्होंने स्पष्ट चेताया कि यह गाड़ियां तभी गुजरेंगी, जब सड़क की सफाई का काम शुरू होगा. देर शाम तक वाहनों को वहीं रोक दिया गया था, बाद में ठेकेदार ने पानी का छिड़काव शुरू कराया.

भिलाई में धूल से परेशान लोगों का फूटा गुस्सा

भिलाई: पुरैना अंडरब्रिज वाले रोड से पावर प्लांट के राखड़ बांध में जमा होने वाले फ्लाई ऐश का परिवहन ट्रकों से किया जा रहा है. लोगों को आरोप है कि यह वाहन ओवरलोड रहते हैं और इसे ऊपर से कवर्ड भी नहीं किया जाता है, जिससे पूरी सड़क पर फ्लाई ऐश गिरता रहता है. people protest against power plant In Bhilai सड़क पर फ्लाई ऐश की मोटी परत जम गई है, जो भारी वाहनों के गुजरते ही धूल के गुबार में तब्दील हो जाती है. जिससे उन्हे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. Durg latest news

धूल से परेशान लोगों का गुस्सा फूटा: पुरैना के लोगों ने महीने भर पहले भी रोड जाम कर दिया था. तब वाहन रोके जाने की जानकारी मिलने के बाद भिलाई 3 थाना प्रभारी मनीष शर्मा भी मौके पर पहुंचे थे. बाद में ठेकेदार ने सड़क की सफाई शुरू कराई और दो चार दिन ही पानी का छिड़काव कराया. जिसके बाद लगातार धूल से परेशान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. पुरैना के लोगों ने रास्ते से गुजरने वाले वाहनों को रोक दिया.

यह भी पढ़ें: दुर्ग ट्रैफिक पुलिस को मिला ई चालान डिवाइस, ऑनलाइन जमा कर सकेंगे चालान

लोगों की सेहत से खिलवाड़ का लगाया आरोप: लोगों का आरोप है कि आम लोगों की सेहत से पावर प्लांट प्रबंधन खिलवाड़ कर रहा है. ट्रक से परिवहन के दौरान ट्रक नहीं ढंके जाने से फ्लाइट ऐश की धूल उड़ती रहती है. चेतावनी के बाद भी ठेकेदार और अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं. उन्होंने पावर प्लांट प्रबंधन के अधिकारियों व ठेकेदार को बुलवाया गया. उन्होंने स्पष्ट चेताया कि यह गाड़ियां तभी गुजरेंगी, जब सड़क की सफाई का काम शुरू होगा. देर शाम तक वाहनों को वहीं रोक दिया गया था, बाद में ठेकेदार ने पानी का छिड़काव शुरू कराया.

Last Updated : Dec 22, 2022, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.