दुर्ग: वक्फ बोर्ड की संपत्ति के दावों को लेकर देशभर में कई विवाद हुए हैं. अब इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का नाम भी जुड़ गया है. छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड ने दुर्ग शहर की सैकड़ों एकड़ जमीन पर अपने स्वामित्व को लेकर दावा किया है. जिसको लेकर पिछले दिनों तहसील कार्यालय दुर्ग से एक इश्तेहार का प्रकाशन किया गया था. Durg latest news
तहसील कार्यालय में जुटे लोग: तहसील कार्यालय दुर्ग के इश्तेहार में नयापारा, कायस्थ पारा, प्रेस कॉम्प्लेक्स, पंचशील नगर के विभिन्न खसरा नंबर की सैकड़ों एकड़ जमीन पर स्वामित्व को लेकर दावा आपत्ति दर्ज कराने को लेकर कहा गया. फिर लोगों ने भी अपनी भूमि के नामांतरण को रोकने के लिए दावा आपत्ति कर अपना आवेदन जमा किया.Chhattisgarh State Waqf Board news
लोगों ने क्या कहा: तहसील कार्यालय आए लोगों का कहना है कि ''इश्तेहार और सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी मिली कि जिस भूमि पर बरसों से हमारा आशियाना बना हुआ ह, वह वफ्फ बोर्ड की है. इसलिए नामांतरण को रोकने के लिए अपनी दावा आपत्ति दर्ज कराई है.''
ये भी पढ़ें: भिलाई सब डिवीजन से क्यूआर कोड की शुरुआत, शिकायतों से लोगों को मिलेगी निजात
दुर्ग जिला प्रशासन का क्या है मत: दुर्ग नायाब तहसीलदार प्रेरणा सिंह ने बताया कि ''वफ्फ बोर्ड ने आवेदन प्रस्तुत किया था. आवदेन में वक्फ बोर्ड की जमीनों, जिसमें भूमि स्वामित्व का नाम था, उसके नामांतरण को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया था. प्रक्रिया के तहत तहसील कार्यालय से इश्तेहार जारी किया गया है. इसी को लेकर लोग अपनी जमीन का नामांतरण रोकने के लिए दावा आपत्ति कर रहे हैं.''