दुर्ग: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन भी अब सख्ती बरत रहा है. कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे और निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देशानुसार नगर पालिक निगम दुर्ग की टीम ने शहर में व्यापारिक प्रतिष्ठानों और बाजार क्षेत्र के अंदर घूम-घूम कर मास्क न पहनने वाले 130 लोगों पर कार्रवाई की है. सभी से जुर्माना वसूल किया गया है. 12 हजार 500 रुपए कुल जुर्माना वसूल किया गया है. प्रशासन ने लोगों को मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने को हिदायत भी दी है.
भाजपा कंफ्यूज है, उनके हाथ से असम निकलने वाला है : भूपेश बघेल
राज्य शासन के निर्देश के अनुसार कोरोना का टीका लगाया जा रहा है. साथ ही प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की संख्या को देखते हुए ऐहतियात बरतने की आवश्यकता है. सभी लोगो सैनिटाइजर का उपयोग करने और मास्क लगाने के लिए नगर निगम दुर्ग के कर्मचारी लोगों को समझा रहे हैं. लापरवाहों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है.
इन इलाकों का निरीक्षण
नगर निगम दुर्ग की टीम, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग और बाजार विभाग की टीम ने विभिन्न भीड़-भाड़ इलाकों का दौरा किया है. जिसमें इंद्रिरा मार्केट, हटरी बाजार, गांधी चौक, महाराजा चौक, चंडी चौक, महिला समृद्धि बाजार, कसारीडीह चौक, नया बस स्टैंड, पांच कंडील गांधी चौक, सदर बाजार सहित बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों में घूम-घूमकर मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना वसूला है.