दुर्ग: दुर्ग संभाग की हाईप्रोफाइल पाटन विधानसभा सीट में जबरदस्त मुकाबले के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने चुनावी मैदान में दुर्ग सांसद और बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल को 19723 वोटों के भारी अंतर से हराया है. इस बार दुर्ग जिले में कुल 69.36 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं पाटन विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां कुल 75.54 प्रतिशत मतदान हुआ है.
जीत हार का फैक्टर: पाटन सीट पर 46 फीसदी मतदाता पिछड़ा वर्ग के होने के कारण यहां प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला पिछड़ा वर्ग के मतदाता ही करते हैं. इस विधानसभा में ओबीसी मतदाताओं की संख्या अधिक है. साहू और कुर्मी मतदाता अधिक हैं. इसके अलावा सतनामी, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य जाति के मतदाता भी हैं.
पाटन विधानसभा सीट का महत्व: दरअसल, पाटन विधानसभा सीट पर 2003 से लेकर 2018 तक तीन बार कांग्रेस और एक बार बीजेपी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. हर बार कांग्रेस की ओर से भूपेश बघेल को ही प्रत्याशी चुना गया है. वहीं बीजेपी ने तीन बार विजय बघेल पर भरोसा जताया था, जिसमें से साल 2008 में विजय बघेल ने भूपेश बघेल को चुनाव हरा दिया था. इसके बाद लगातार दो बार के चुनाव में भूपेश बघेल ही जीते. इस बार भूपेश बघेल को बीजेपी से विजय बघेल और जेसीसीजे से अमित जोगी कांटे टक्कर दे रहे थे. लेकिन अंत में भूपेश बघेल ने बढ़त बनाते हुए