दुर्ग: भिलाई पावर हाउस के सब्जी, फल मार्केट और पास के अन्य बाजारों का निरीक्षण कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने (parking of vehicles under overbridge in durg) किया. कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पाया कि शहर का प्रमुख मार्केट होने के कारण और नेशनल हाइवे से लगे होने के कारण पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने से व्यवसायियों के वाहन बाजार के भीतर और सड़कों के किनारे ही खड़े हो रहे हैं. इससे यातायात प्रभावित हो रही है. साथ ही दुर्घटना की आशंका बनी हुई है.
निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश: इसके बेहतर विकल्प के रूप में पॉवर हाउस में निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे के रिक्त स्थान पर पावरहाउस मार्केट के व्यापारियों के लिए वाहनों की पार्किंग व्यवस्था करने के उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि मार्केट क्षेत्र के सभी सुलभ शौचालय स्वच्छ होने चाहिए. इसकी निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: रायपुर के नो पार्किंग जोन में गाड़ियां खड़ी करने वालों से ऐसे मिलेगी निजात ?
ड्रेनेज सिस्टम दुरुस्त की जाएगी: कलेक्टर मीणा ने निरीक्षण के दौरान एम्प्लाइमेंट भवन, सब्जी मंडी, सुलभ शौचालय के पास की लाइट बंद को लेकर कहा कि इसे तत्काल चालू किया जाए. जवाहर मार्केट और सर्कुलर मार्केट का भी कलेक्टर ने निरीक्षण किया. ड्रेनेज सिस्टम और पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करके महात्मा गांधी नगर बीएसपी पानी टंकी के चारों ओर पार्किंग को बड़ा करने कहा है.