दुर्ग/भिलाई: दुर्ग यातायात पुलिस की तरफ से 32वें सड़क सुरक्षा माह का समापन हुआ. समापन समारोह में दुर्ग रेंज के आईजी विवेकानंद सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद रहे. इस दौरान यातायात जागरूकता के तहत किए गए विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वालों को सम्मानित किया गया. साथ ही उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों को आईजी सिन्हा ने प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की.
सड़क सुरक्षा माह का समापन
दुर्ग पुलिस पिछले महीनेभर से लगातार लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रही थी. वाहन चालकों को जागरूक करने और उन्हें उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराने के लिए अलग-अलग तरीकों से यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए थे. जिसका समापन भिलाई के सेक्टर 4 स्थित एक निजी भवन में किया गया.
नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
इस दौरान आईजी विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि दुर्ग पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. ई टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे यातायात दुर्घटना में कमी आई है. सिन्हा ने कहा कि पुलिस जवान दिन-रात सड़कों पर हर मौसम में डटे रहते हैं, इसके साथ ही आम लोग यदि यातायात नियमों का पालन अच्छे से करें तो निश्चित ही दुर्घटना में कमी आएगी. लोगों में जागरूकता ही दुर्घटना से बचने का सबसे बड़ा उपाय है.
वॉलंटियर्स को दी जाएगी ट्रेनिंग
आईजी ने कहा कि जिले से सभी ट्रैफिक पॉइंट पर उपस्थित ठेले, रिक्शे वाले या आसपास के लोग जो आम समय में दुर्घटना के दौरान सबसे पहले पहुंचते है. ऐसे ही वॉलंटियर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी. लोगों की जागरूकता के लिए लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इस दौरान यातायात जागरूकता के तहत किए गए कार्यों में अपना योगदान देने वाले सामाजिक संस्थाओं व व्यक्तियों को सम्मानित किया गया. उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों को आईजी सिन्हा ने प्रशस्ति पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की.
सड़क सुरक्षा माह के समापन में शामिल हुए स्पेशल डीजी आरके विज
रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में सड़क सुरक्षा माह का समापन किया गया. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले स्कूली बच्चों, डॉक्टर और सामाजिक संस्थाओं को सम्मानित किया गया. इस मौके पर स्पेशल डीजी आरके विज, कलेक्टर एस भारतीयदासन और एसएसपी अजय यादव सहित ट्रैफिक विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.
18 जनवरी से हुई थी शुरुआत
पहले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता था. लेकिन इस साल यह आयोजन 1 सप्ताह का ना होकर 1 महीने का था. जिसकी शुरुआत 18 जनवरी से हुई थी. 17 फरवरी को इसका समापन किया गया. इस पूरे सड़क सुरक्षा माह के दौरान रायपुर यातायात पुलिस की ओर से 32 गांव में जाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई. यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.