भिलाई: भिलाई स्टील प्लांट के एसएमएस 2 के कास्टर 6 में 25 अप्रैल को हादसा हो गया था. हादसे में 4 श्रमिक झुलस गए थे, जिसमें एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई. अन्य तीन श्रमिकों की हालत भी गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद बीएसपी प्रबंधन ने लापरवाही के कारण जीएम और डिप्टी मैनेजर को सस्पेंड कर दिया.
ऐसे हुआ था हादसा: दरअसल, 25 अप्रैल को भिलाई स्टील प्लांट के एसएमएस 2 के कास्टर 6 में आग लग गई थी. इस आग की चपेट में आकर 4 ठेका श्रमिक बुरी तरह झुलस गए थे. इलाज के दौरान 9-10 मई की देर रात घायल ठेका श्रमिक रंजीत सिंह (30 साल) की मौत हो गई. रंजीत 100 फीसद तक झुलस गया था. उसकी हालत ज्याद गंभीर थी. अस्पताल प्रबंधन ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन उसकी मौत हो गई. बाकी झुलसे श्रमिकों को भी दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा. इनकी हालत भी नाजुक है.
यह भी पढ़ें: Accident in Bhilai: भिलाई स्टील प्लांट में पिघला मेटल छिटकने से लगी आग, 4 कर्मचारी झुलसे
बीएसपी की लापरवाही से हुआ हादसा: 25 अप्रैल को एसएमएस के कन्वर्टर में आग लगी थी. यह हादसा बीएसपी के अधिकारियों की लापरवाही से हुआ था. इसकी जांच भी चल रही है. बीएसपी के कास्टर नंबर-6 पर काम करने के दौरान भयानक हादसा हुआ था. घटनास्थल और मेन मेडिकल पोस्ट पर बीएसपी के उच्चाधिकारी पहुंचे थे. स्टील मेल्टिंग शॉप-2 के कास्टर नंबर-6 में मारुती कंस्ट्रक्शन कंपनी का कार्य चल रहा था. इसमें कंपनी के 4 ठेका श्रमिक झुलस गए थे.
इलाज के दौरान हुई मौत: बता दें कि मृतक रंजीत सिंह खुर्सीपार का रहने वाला था. रंजीत प्लांट में ठेका श्रमिक के तौर पर काम करता था. इलाज के दौरान रंजीत को नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था, लेकिन सांस लेने में तकलीफ होने के बाद उसे दोबारा आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. आईसीयू में ही इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.