ETV Bharat / state

दुर्ग: दो बस के बीच हुई भिड़ंत, एक की मौत और कई घायल - दुर्ग में दो बसे भिड़ी

रानीतराई थाना क्षेत्र के जामगांव और कुम्हली के बीच दो यात्री बसों के बीच टक्कर हो गई. जिसमें एक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई तो वहीं दूसरे ड्राइवर की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. इसके साथ ही कई यात्री घायल हो गए हैं.

one died and several injured in a bus accident in durg
दो बस के बीच हुई भिड़ंत
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 11:39 PM IST

दुर्ग: पाटन ब्लॉक के रानीतराई थाना क्षेत्र के जामगांव और कुम्हली के बीच दो यात्री बसों के बीच तेज टक्कर हो गई. जिसमें एक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. वहीं दोनों बस में सवार 25 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद घायलों में काफी चीख पुकार मची रही. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने घायलों को बस से बाहर निकाला.

bus accident durg 2020
सड़क हादसा

दोनों बसों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बसों के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं बस में सवार कई यात्रियों को भी गंभीर चोंट आई है. घायलों में 7 यात्रियों को पाटन अस्पताल, 6 यात्रियों को उतई और वहीं एक गंभीर रूप से घायल यात्री को दुर्ग रेफर किया गया है.

bus accident durg 2020
एक की मौत और कई घायल

एक ड्राइवर की मौत, एक गंभीर
दुर्ग से बटरेल आ रही बस क्रमांक सीजी-07 E 0971 और धमतरी से दुर्ग जा रही बस क्रमांक सीजी-07 E 0442 में भीषण टक्कर हो गई. जिसमें साहू ट्रेवल्स के बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत गई. वहीं दूसरी बस का ड्राइवर बस के स्टेयरिंग में बुरी तरह फंसा हुआ था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया.

वहीं मिनी बस के ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है. रानीतराई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को मॉर्च्यूरी रवाना किया और जांच में जुट गई.

दुर्ग: पाटन ब्लॉक के रानीतराई थाना क्षेत्र के जामगांव और कुम्हली के बीच दो यात्री बसों के बीच तेज टक्कर हो गई. जिसमें एक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. वहीं दोनों बस में सवार 25 से ज्यादा यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद घायलों में काफी चीख पुकार मची रही. मौके पर जुटे ग्रामीणों ने घायलों को बस से बाहर निकाला.

bus accident durg 2020
सड़क हादसा

दोनों बसों के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बसों के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं बस में सवार कई यात्रियों को भी गंभीर चोंट आई है. घायलों में 7 यात्रियों को पाटन अस्पताल, 6 यात्रियों को उतई और वहीं एक गंभीर रूप से घायल यात्री को दुर्ग रेफर किया गया है.

bus accident durg 2020
एक की मौत और कई घायल

एक ड्राइवर की मौत, एक गंभीर
दुर्ग से बटरेल आ रही बस क्रमांक सीजी-07 E 0971 और धमतरी से दुर्ग जा रही बस क्रमांक सीजी-07 E 0442 में भीषण टक्कर हो गई. जिसमें साहू ट्रेवल्स के बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत गई. वहीं दूसरी बस का ड्राइवर बस के स्टेयरिंग में बुरी तरह फंसा हुआ था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया.

वहीं मिनी बस के ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है. रानीतराई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को मॉर्च्यूरी रवाना किया और जांच में जुट गई.

Intro:पाटन ब्लाक के रानीतराई थाना क्षेत्र के जामगांव आर और कुम्हली के बीच दो यात्री बसों के बीच भीषण सड़क दुर्घटना हुई जिसमें एक ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई वही बसों में सवार 25 से अधिक यात्री घायल हो गए हादसे के बाद घायलों में काफी चीख पुकार मची गई जिसे घटना में मौके पर जुटे ग्रामीणों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला गया !


Body:दोनों बसों के बीच टक्कर जबरदस्त थी कि दोनों बसों के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है वहीं बस में सवार कई यात्रियों को भी गंभीर चोंट आई है ! घायलों में 7 यात्रियों को पाटन अस्पताल 6 यात्रियों को उतई और वहीं एक गंभीर रूप से घायल यात्री को दुर्ग रेफर किया गया है।

Conclusion: दुर्ग से बटरेल आ रही बस क्रमांक सीजी 07 ई 0971 एवं धमतरी से दुर्ग जा रही बस क्रमांक सीजी 07 ई 0442 में भीषण टक्कर हो गई जिसमें साहू ट्रेवल्स के बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत गई ,वही दूसरे बस मिनी ट्रेवल्स का ड्राइवर बस के स्टेरिंग में बुरी फंसा हुआ था जिसे कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के द्वारा की मदद से निकाला गया ,मिनी बस के ड्राइवर की हालत गभीर बताई जा रही है मौके पर रानीतराई पुलिस पहुंचकर मृतक के शव को मरचुरी रवाना कर जांच में जुट है


कोमेन्द्र सोनकर, दुर्ग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.