दुर्ग: कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि, बुजुर्ग के सिर पर किसी भारी चीज से हमला किया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अबतक आरोपी का पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही आरोपी की भी तलाश की जा रही है. पुलिस जल्द आरोपी को पकड़ने का दावा भी कर रही है. बता दें, वारदात सिटी कोतवाली थाने से महज चंद कदम की दूरी पर हुई है. इससे पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं.
मृतक की पहचान बांधा तालाब निवासी सेवक राम के रूप में हुई है. जो मूल रूप से पाटन का रहने वाला था. पुलिस ने बताया कि यह वारदात नशाखोरी से जुड़ी हो सकती है, क्योंकि निगम का कॉम्पलेक्स काफी समय से तैयार हो चुका है, लेकिन लोकार्पण नहीं होने के चलते यह असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है.
जानकारी के मुताबिक सिर पर भारी चीज से हमला कर वारदात को अंजाम दिया गया है. कोतवाली थाना प्रभारी राजेश बागड़े मौके पर डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से हत्यारे की तलाश में जुटे हैं.
पढ़ें: CM भूपेश ने PM मोदी को लिखा पत्र, 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना' की तारीख आगे बढ़ाने की मांग'
नगर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने बताया कि, वारदात की सूचना मिलने पर मौके पहुंचकर घटनास्थल का मुआयाना किया गया है. पहली नजर में यह हत्या का मामला पाया गया है. इधर, पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.