दुर्ग भिलाई: भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में एक 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा की अश्लील किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी. जब उस फोटो को छात्रा की मां ने देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. इसकी जानकारी लगते ही पीड़िता से उनके परिजनों ने पूछताछ की. इसके बाद मामले की शिकायत जामुल पुलिस थाना में दर्ज कराई गई है.
क्या है पूरा मामला: जामुल टीआई केशव राम कोसले के अनुसार, 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की किसी अज्ञात आरोपी ने इंस्टाग्राम से फोटो निकाली. जिसके बाद उसे एडिट कर अश्लील फोटो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करके वायरल कर दिया. इधर जब घरवालों ने बेटी की ऐसी तस्वीर देखी, तो घर में कोहराम मच गया. परिजनों ने बेटी को बुलाया, तो उसने कुछ भी जानकारी होने से मना किया. घर वालों को फोटो पर शक हुआ. छात्रा की मां ने जब उस फोटो को गौर से देखा तो पता चला कि जिस न्यूड बॉडी को छात्रा के चेहरे के साथ लगाया गया है, वो उसकी बेटी की है ही नहीं."
अज्ञात आरोपी को पुलिस कर रही तलाश: परिजनों ने जामुल पुलिस थाना पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत की है. जामुल थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस फोटो को अपलोड करने वाले आईपी एड्रेस की पता लगा रही है. जामुल टीआई ने जल्द आरोपी को पकड़ने की बात कही है.