दुर्ग: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विधानसभा क्षेत्र रिसाली में अमृत मिशन योजना में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. अमृत मिशन योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है. पाइप लाइन का काम एक निजी एजेंसी को दिया गया है, लेकिन एजेंसी पाइप लाइन बिछाने में लापरवाही बरत रही है. घरों में नल कनेक्शन देने की बजाय सड़क पर पाइप को छोड़ दिया है. निगम आयुक्त ने एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.
दुर्ग का 200 साल पुराना तालाब जो कहलाने लगा इश्क का दरिया !
रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने बताया कि वे मॉर्निंग वॉक में निकले थे, तभी उन्होंने अमृत मिशन योजना के तहत कार्यों में लापरवाही देखने को मिली. नल जल कनेक्शन के लिए रखे पाइपों को सड़क पर फेंक दिया गया है. प्रकाश सर्वे ने कहा कि गर्मी में होने वाले जल संकट से निपटने रिसाली निगम के अधिकारी सघन दौरा कर रहे हैं, लेकिन एजेंसी लापरवाही बरत रही है.
एजेंसी ने हाथों में थमाया मीटर
घरों तक नल कनेक्शन की जगह पाइप को सड़क किनारे छोड़ दिया गया है. नल कनेक्शन में अनिवार्य रूप से लगाए जाने वाले मीटर को एजेंसी ने लोगों के हाथों में थमा दिया है. यह सब देख कर आयुक्त प्रकाश सर्वे ने एजेंसी को नोटिस थमा दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त से बाहर है. सरकार लाखों खर्च कर रही है, लेकिन जिम्मेदार अपने कार्यों में लापरवाही बरत रहे हैं.
भिलाई में हांफ रहे बोर और हैंडपंक
क्षेत्र में जलस्तर नीचे होने की वजह से बोर और हैंडपंप हांपने लगे है. खदानपारा और यादव मोहल्ला समेत दशहरा मैदान क्षेत्र में पानी की समस्या बरकरार है. निगम आयुक्त ने पानी की समस्या को दूर करने के लिए अधिकारियों को टैंकर प्वॉइंट बनाने के निर्देश दिए हैं.
नाली पर अतिक्रमण करने वाले को नोटिस
आयुक्त ने रिसाली इलाके के आसपास दौरा किया. नंदी चौक के पास पानी निकासी की समस्या है. नाली पर अतिक्रमण करने वाले को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं. कच्ची नाली को पक्का बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं.